Navya Naveli Nanda: नव्या नंदा का ट्रोलर्स को करारा जवाब, पेरिस फैशन वीक में रैंप वॉक को लेकर किए थे ऐसे कमेंट
Navya Naveli Nanda नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने पेरिस फैशन वीक में हिस्सा लिया था जिसमें रैंप वॉक करते हुए उनके कई वीडियो देखे गए। अब नव्या ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं उनकी इन तस्वीरों पर एक यूजर ने रैंप वॉक पर उनके चलने के तरीके को लेकर कमेंट किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Navya Naveli Nanda: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा कभी अपने सोशल वर्क को लेकर, तो कभी किसी अन्य वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह उन स्टार किड्स में से एक हैं, जिन्होंने बॉलीवुड से दूर रहने का फैसला किया है।
हालांकि, हाल ही में उन्होंने पेरिस फैशन वीक में रैंप वॉक किया था। इस रैंप वॉक के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिले। अब हाल ही में नव्या नवेली नंदा ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों पर एक यूजर ने रैंप पर उनके चलने के तरीके को लेकर टिप्पणी की, जिस पर नव्या ने भी उस यूजर को करारा जवाब देते हुए उसका मुंह बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें: Navya Naveli Nanda ने शेयर की स्टनिंग फोटोज, मामा अभिषेक बच्चन का कमेंट जीत लेगा दिल
नव्या ने शेयर की कई तस्वीरें
पेरिस फैशन वीक में रैंप पर वॉक करने बाद नव्या ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नव्या ने कैप्शन में लिखा 'एक मकसद के लिए चलना, एक ऐसी रात जो महिलाओं का जश्न मनाने और सशक्तिकरण के लिए समर्पित थी। दुनिया भर के अपने सभी राजदूतों और प्रवक्ताओं के साथ मुझे एक बहुत ही विशेष शो में शामिल होने का मौका देने के लिए loreal paris को धन्यवाद। इसके आगे भी नव्या ने loreal paris को धन्यवाद देते हुए काफी कुछ लिखा था।
View this post on Instagram
उनके इसी पोस्ट पर श्वेता बच्चन से लेकर कई यूजर ने कमेंट किया। एक यूजर ने लिखा 'अगली बार रैंप वॉक सीखने में थोड़ी मेहनत करें, क्योंकि आप वहां बेस्ट नहीं थे। आप बहादुर हैं कि आपने यह कदम उठाया, लेकिन अभी और बहुत ट्रेनिंग की जरूरत है'। यूजर के इस कमेंट पर नव्या ने उन्हें रिप्लाई करते हुए 'ओके' लिखा।
मां श्वेता बच्चन ने भी किया खास कमेंट
नव्या की इन तस्वीरों पर श्वेता बच्चन ने कमेंट करते हुए लिखा 'अपने दिल की सुनती रहो नव्या, जब तुम ऐसा करती हो तो तुम सबसे ज्यादा चमकती हो और मुझे तुम पर बहुत गर्व है। निडर रहो'। मां के इस कमेंट पर नव्या ने जवाब दिया और लिखा लव यू मॉम'।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।