Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan की फिल्म ‘अजूबा’ को हुए 30 साल, को-स्टार ऋषि कपूर को याद करते हुए लिखा इमोशनल पोस्ट

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Mon, 12 Apr 2021 12:20 PM (IST)

    सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म अजूबा को रिलीज हुए 30 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म को 12 अप्रैल साल 1991 में रिलीज किया गया था। इस मौके पर अभिनेता न ...और पढ़ें

    Hero Image
    Amitabh Bachchan film 'Ajuba' completes 30 years. photo source @SrBachchan Twitter.

    नई दिल्ली, जेएनएन। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'अजूबा' को रिलीज हुए 30 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म को 12 अप्रैल साल 1991 में रिलीज किया गया था। इस मौके पर अभिनेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर फिल्म में अपने किरदार का फोटो शेयर किया है। फिल्म अजूबा के 30 साल पूरे होनी की खुशी में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर फोटो शेयर कर फिल्म में अपने सह-कलाकार ऋषि कपूर को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘अजूबा के 30 साल..! साले गुजरती रहीं, सुख की, कुछ दुख की, साथ चले गए, यादें भर रह गईं!’ अजूबा एक सुपरहीरों फिल्म थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन साथ दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर, शम्मी कपूर, अमरीश पुरी, डिंपल कपाड़िया ने अहम किरदार प्ले किए थे। फिल्म का सह- निर्देशन अभिनेता शशि कपूर और गेनाडी वासिलीव ने किया था।

    हाल ही में साल 1975 में आई उनकी फिल्म चुपके चुपके को 46 साल पूरे होने की खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने एक बीटीएस तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो अपनी पति और फिल्म की एक्ट्रेस जया बच्चन के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो ट्वीटर पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, 'चुपके चुपके, ऋषिकेश मुखर्जी के साथ हमारी फिल्म को 46 साल हो गए। ये जो आप घर तस्वीर में देख रहे हैं वह प्रोड्यूसर एनसी सिप्पी का घर था.. हमने इसको खरीदा, फिर बेचा और फिर वापस खरीद लिया... दोबारा बनवाया... अब ये हमारा घर है जलसा। यहां पर कई फिल्में शूट हुई हैं...आनंद, नमकहराम, चुपके चुपके, सत्ते पे सत्ता जैसी कई फिल्में की शूटिंग हो चुकी हैं।’

    वहीं अगर बात उनके वर्कफ्रंट की करें तो महानायक इन दिनों फिल्म ‘गुडबाय’ की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ साउथ की फेमस एक्ट्रेस रश्मि मंदाना नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो फिल्म ‘चेहरे’, ‘झुंड’ में भी नजर आने वाले हैं।