Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क हादसे में मौत के बाद 'डॉन' के निर्माता को अमिताभ बच्चन ने डेडिकेट किया था बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 13 May 2020 11:28 AM (IST)

    42 Years Of Don अमिताभ ने ट्रॉफी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो हिंदी सिनेमा की वेटरन एक्ट्रेस नूतन के साथ हैं। दोनों के हाथों में ट्रॉफी हैं।

    सड़क हादसे में मौत के बाद 'डॉन' के निर्माता को अमिताभ बच्चन ने डेडिकेट किया था बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

    नई दिल्ली, जेएनएन। 12 मई को अमिताभ बच्चन के करियर की एक और कल्ट फ़िल्म डॉन ने 42 साल का सफ़र पूरा कर लिया है। 1978 में रिलीज़ हुई डॉन बॉक्स ऑफ़िस पर कामयाब होने के साथ अमिताभ बच्चन के लिए भी माइलस्टोन साबित हुई। इस फ़िल्म के लिए अमिताभ ने बेस्ट एक्टर का फ़िल्मफेयर अवॉर्ड जीता था। बिग बी ने इससे जुड़ी यादें सोशल मीडिया में शेयर की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टाग्राम पर अमिताभ ने ट्रॉफी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो हिंदी सिनेमा की वेटरन एक्ट्रेस नूतन के साथ हैं। दोनों के हाथों में ट्रॉफी हैं। अमिताभ ने डॉन के लिए बेस्ट एक्टर तो नूतन ने मैं तुलसी तेरे आंगन की फ़िल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था। अमिताभ ने इस पोस्ट में यह भी जानकारी दी कि फ़िल्म के निर्माता नरीमन ईरानी की एक भयानक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी, जिसके बाद यह अवॉर्ड उनकी पत्नी को समर्पित कर दिया था। समारोह के दौरान बिग बी ने उन्हें स्टेज पर भी बुलाया था। नरीमन ने फ़िल्म की सिनेमैटोग्राफी भी की थी।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    42 years of DON .. with Nutan ji Best Actor filmfare for Don .. produced by Nariman Irani .. passed away through a freak accident .. I dedicated the Award to his wife .. called her on stage ..

    A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

    डॉन का निर्देशन चंद्रा बैरोट ने किया था। फ़िल्म में ज़ीनत अमान ने फीमेल लीड रोल निभाया था। प्राण एक बेहद अहम किरदार में थे। अमिताभ डबल रोल में थे। एक डॉन का, दूसरा भोले-भाले इंसान का, जिसे परिस्थितिवश डॉन बनने का ड्रामा करना पड़ता है। डॉन का संगीत काफ़ी लोकप्रिय हुआ था और इसके गाने आज भी हिट हैं। फ़िल्म की कथा-पटकथा सलीम-जावेद की थी।

    1979 में तीन फ़िल्मों के लिए नॉमिनेट हुए थे अमिताभ

    अमिताभ को 26वें फ़िल्मफेयर अवॉर्ड समारोह में बेस्ट एक्टर चुना गया था, जो 1979 में आयोजित किया गया। अमिताभ उस साल तीन फ़िल्मों मुक़द्दर का सिकंदर, त्रिशूल और डॉन के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट हुए थे। इस कैटेगरी में उनकी टक्कर संजीव कुमार से थी, जो ख़ुद दो फ़िल्मों के लिए बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट हुए थे। यह फ़िल्में थीं देवता और पति पत्नी और वो। (Photo- Mid-Day)

    comedy show banner
    comedy show banner