Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kajra Re नहीं करना चाहते थे Amitabh Bachchan, इस वजह से कहा था- 'गाना शूट ही मत करो', फिर बाद में मांगी माफी

    Updated: Sun, 25 May 2025 02:36 PM (IST)

    बंटी और बबली मूवी का गाना कजरा रे अब तक के सबसे क्लासिक आइटम नंबर में से एक है। ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन स्टारर इस गाने का क्रेज अब भी पहले जितना ही बरकरार है। मगर क्या आपको पता है कि अमिताभ इस गाने को नहीं शूट करना चाहते थे। डायरेक्टर ने इसके पीछे का कारण बताया है।

    Hero Image
    कजरा रे नहीं करना चाहते थे अमिताभ बच्चन। फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म बंटी और बबली साल 2005 की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। फिल्म से ज्यादा पॉपुलर इसका आइटम सॉन्ग कजरा रे आया था जिसमें अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय नजर आए थे। यह गाना समय के साथ कल्ट स्टेटस मिल गया। मगर कम लोग जानते हैं कि इस गाने को पहले काफी आंका गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, यहां तक कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भी कजरा रे पर शक था और उन्होंने डायरेक्टर से तो गाना शूट करने से ही मना कर दिया था। मगर जब इसने रिलीज होकर धूम मचाई तो उन्होंने डायरेक्टर को मैसेज करके सॉरी बोला था। हाल ही में, डायरेक्टर ने बताया कि आखिर अमिताभ ने पहले इस गाने को लेकर इंट्रेस्ट क्यों जगाया था।

    कजरा रे को कम आंका गया

    बंटी और बबली के डायरेक्टर शाद अली (Shaad Ali) ने खुलासा किया है कि जब वह यह गाना बना रहे थे तो किसी को यकीन नहीं था कि यह कल्ट बन जाएगा। मगर उन्हें यकीन था। इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में शाद ने कहा, "जब मैंने इसका आठ सेकंड का रिफ सुना तो मुझे पता चल गया कि यह कमाल कर देगा।"

    यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan को याद आया 'बंटी और बबली' का 'कजरा रे' गाना, बताया ऐश्वर्या नहीं अभिषेक ने खास बनाया था सॉन्ग

    शाद ने बताया कि कौन-कौन गाने को कम आंक रहा था। उन्होंने कहा, "यश राज ने इसे आखिरी नंबर दिया था कि ये सबसे कम पॉपुलर होगा। अमित जी ने कहा था कि ये गाना शूट ही मत करो। मैंने जब उन्हें सुनने के लिए बुलाया था तो उन्होंने कहा कि ये नहीं चलेगा।उन्होंने गाने में सारी जुगलबंदी की।"

    डायरेक्टर चाहते थे अमिताभ बच्चन दें आवाज

    शाद ने बताया कि वह चाहते थे कि इस गाने को अमिताभ बच्चन अपनी आवाज दें। बकौल डायरेक्टर, "मैं चाहता था कि वह इसे गाएं, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और चाहते थे कि शंकर महादेवन इसे गाएं। बाद में वह किसी फिल्म के लिए एक गाना शूट कर रहे थे, शायद कभी अलविदा न कहना या कुछ और, मुझे ठीक से याद नहीं है, और उन्होंने कहा, 'यह होता है आइटम सॉन्ग। मैंने कहा- ठीक है।"

    जब कजरा रे गाना रिलीज हुआ तो यह छा गया। फिर अमिताभ बच्चन ने डायरेक्टर को फोन करके कहा, "मुझे माफ कर देना। मैंने दोबारा अनुमान लगाया।" शाद ने कहा कि यह गाना आज जैसा है, वो अमिताभ बच्चन के बिना पॉसिबल नहीं होता।

    यह भी पढ़ें- मम्मी Aishwarya Rai के 'कजरा रे' गाने पर आराध्या बच्चन ने किया गजब का डांस, वायरल हुआ अभिषेक की बेटी का वीडियो