Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan Covid 19 Positive: अमिताभ बच्चन के सभी चार बंगले सील, स्टाफ की हो रही हैं Covid 19 की जांच

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jul 2020 07:20 AM (IST)

    Amitabh Bachchan Covid 19 Positive ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैंl

    Amitabh Bachchan Covid 19 Positive: अमिताभ बच्चन के सभी चार बंगले सील, स्टाफ की हो रही हैं Covid 19 की जांच

    नई दिल्ली, जेएनएनl अमिताभ और अभिषेक बच्चन को कोरोना की टेस्ट शनिवार को पॉजिटिव आई थी और जल्द ही उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या ने कथित तौर पर कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है और जुहू में उनके बंगले को बीएमसी द्वारा सैनीटाइज किया जा रहा है। मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन परिवार के सभी चार बंगलों जलसा, प्रतिक्षा, जनक और वत्स को कंटेन्शन जोन घोषित कर दिया गया है और उन्हें सील कर दिया गया है। बिग बी का कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी हो रहा हैl जबकि बंगले के कर्मचारियों का भी COVID -19 टेस्ट किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक सोशल मीडिया पोस्ट में बिग बी ने शेयर किया था, 'मेरा COVID -19 पॉजिटिव टेस्ट पॉजिटिव आया है... मुझे अस्पताल में एडमिट कर दिया गया... अस्पताल ने अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है .. परिवार और कर्मचारियों का परीक्षण हो रहा हैं, परिणाम की प्रतीक्षा हो रही है... पिछले 10 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि कृपया खुद का परीक्षण करवाएं!'

    जबकि अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, 'आज मेरे पिता और मैंने दोनों ने COVID -19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया हैं। हम दोनों में हल्के लक्षण पाए गए हैं। हम अस्पताल में हैं। हमने सभी आवश्यक अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार और कर्मचारियों का भी परीक्षण किया जा रहा है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे शांत रहें और घबराएं नहीं। धन्यवाद।' 

    अमिताभ बच्चन और उनके परिवार को कोरोना होने के बाद फैंस लगातार सोशल मीडिया पर उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैंl इस बीच ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैंl अभिषेक ने ट्वीट किया है कि वे दोनों घर पर ही होम क्वारंटाइन होंगीl