Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मराठी फिल्म सैराट देखकर अमिताभ बच्चन के मुंह से निकला...

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 30 Jan 2017 06:16 PM (IST)

    करण जौहर ने इस फिल्म के हिंदी राइट्स ले लिए हैं और ख़बर है कि वो श्री देवी की बेटी जान्हवी कपूर को लेकर हिंदी सैराट बनाने जा रहे हैं।

    मराठी फिल्म सैराट देखकर अमिताभ बच्चन के मुंह से निकला...

    मुंबई। पिछले साल की जबरदस्त हिट फिल्म सैराट ने न सिर्फ मराठी भाषा की फिल्मों की दुनिया में तहलका मचा दिया बल्कि बॉलीवुड भी इसकी लोकप्रियता को देखता रह गया। महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अब सैराट देख ली है और तारीफ़ में उनके मुंह से शब्द निकला है - वंडर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे तो हर भाषा की फिल्म में प्यार पर लगने वाले पहरे और उसे तोड़ देने की प्रेमियों की जुनूनियत को दिखाया जा चुका है लेकिन पिछले साल अप्रैल में आई नागार्जुन मंजुले की सैराट ने ऐसी खलबली मचाई की सभी हैरान रह गए। हाल ही में बच्चन ने इस फिल्म को देखने के बाद ट्वीट पर फिल्म की तारीफों के पुल बाँध दिए। बच्चन ने लिखा सैराट न सिर्फ सिनेमेटिक वंडर है बल्कि गज़ब का सिनेमेटिक एक्सपीरियंस भी। क्या कमाल की फिल्म है।

    Exclusive : सोहेल को लेकर हुमा कुरैशी का बड़ा बयान, बताया ये रिश्ता

    आकाश ठोसर और रिंकी राजगुरू के सैराट (स्वतंत्र ) प्यार की ये कहानी अब सिर्फ मराठी ही नहीं कई सारी भाषाओं को भा गई है। करण जौहर ने इस फिल्म के हिंदी राइट्स ले लिए हैं और ख़बर है कि वो श्री देवी की बेटी जान्हवी कपूर को लेकर हिंदी सैराट बनाने जा रहे हैं। फिल्म को दक्षिण की चारों भाषाओं और पंजाबी में भी बनाया जाएगा।