Amitabh Bachchan ने की मालदीव विवाद पर एस जयशंकर के बयान की तारीफ, लोगों ने पूछा- 'राजनीति में वापसी...'
पिछले कुछ समय से टूरिज्म को लेकर मालदीव और भारत के बीच लगातार अनबन देखने को मिली रही है। मालदीव की तरफ से आरोप लगाया कि भारत उपमहाद्वीपों पर धौंस जमाने की कोशिश कर रहा है। अब हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत को बदमाश कहने पर मुंहतोड़ जवाब दिया जिसकी तारीफ अमिताभ बच्चन ने भी की।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सेलिब्रिटी है। कभी ब्लॉग, तो कई बार एक्स पर बिग बी अपनी बात कहते हैं। अब उन्होंने मालदीव विवाद पर विदेश मंत्री एस जयशंकर की तारीफ की है।
टूरिज्म को लेकर मालदीव और भारत के बीच पिछले कुछ समय से लगातार अनबन देखने को मिली रही है। मालदीव की तरफ से इल्जाम लगाया था कि भारत उपमहाद्वीपों पर धौंस जमाने की कोशिश कर रहा है।
यह भी पढ़ें- Aishwarya Rai ने ससुराल में अनबन की अफवाहों पर लगाई रोक, अंबानी के फंक्शन से अमिताभ-श्वेता के साथ की घर वापसी
जयशंकर के मुरीद हुए बिग बी
एस जयशंकर ने हाल ही में अपनी किताब व्हाई भारत मैटर्स के प्रमोशन के दौरान इस आरोप का मुंहतोड़ जवाब दिया। विदेश मंत्री के बयान ने अमिताभ बच्चन को बेहद इम्प्रेस किया। एस जयशंकर की बातों से कायल बिग बी ने एक्स पर उनके वीडियो को पोस्ट करते हुए तारीफ की।
WAH .. !!! well said Sir .. https://t.co/EE72lu0Ml5
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 4, 2024
क्या राजनीति ज्वाइन करेंगे बिग बी?
अमिताभ बच्चन ने एस जयशंकर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "वाह.. !!! बिल्कुल ठीक कहा सर आपने..।" बिग बी के इस कमेंट पर कई फैंस ने उनकी तारीफ की। वहीं, कुछ लोगों ने उनसे पूछा कि क्या वो अब राजनीति में जाने का मन बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Nita Ambani: बॉलीवुड हसीनाओं पर अकेले भारी पड़ीं नीता अंबानी, किया ऐसा डांस लोगों ने दांतों तले दबा ली उंगलियां

जयशंकर का बयान
एस जयशंकर के बयान की बात करें तो उन्होंने कहा, "अगर आप भारत को बड़ा बदमाश मानते हैं तो ये मत भूलिए कि बदमाश बुरे वक्त में अपने पड़ोसियों को साढ़े चार अरब डॉलर की मदद नहीं दिया करते। बदमाश अपने पड़ोसी देशों को वैक्सीन की आपूर्ति नहीं किया करते, जब कोविड-19 चल रहा था या फिर खाना, ईंधन और फर्टिलाइजर की मांग को पूरे करने के लिए अपने नियमों में बदलाव नहीं करते, क्योंकि दुनिया के कुछ हिस्सों में युद्ध की वजह से लोगों की जिंदगियां तहस- नहस हो रही हैं।"

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।