Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Birthday Shweta Bachchan Nanda: परिवार ने खास अंदाज में दी श्वेता नंदा बच्चन को जन्मदिन की बधाई

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Wed, 17 Mar 2021 10:12 AM (IST)

    श्वेता बच्चन नंदा का आज 47वां जन्मदिन है। श्वेता आज अपने परिवार के साथ अपना स्पेशल डे मना रही हैं। श्वेता बच्‍चन नंदा का जन्म 17 मार्च 1974 को हुआ था। वह भले ही आज फिल्मों से दूर हो लेनिक श्वेता हमेशा ही लाइम लाइट में बनीं रहती हैं।

    Hero Image
    Photo Credit - Amitabh Bachchan Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। महानायक अमिताभ बच्चन की लाड़ली बेटी श्वेता बच्चन नंदा का आज 47वां जन्मदिन है। श्वेता आज अपने परिवार के साथ अपना स्पेशल डे मना रही हैं। श्वेता बच्‍चन नंदा का जन्म 17 मार्च, 1974 को हुआ था। वह भले ही आज फिल्मों से दूर हो लेनिक श्वेता हमेशा ही लाइम लाइट में बनीं रहती हैं। अक्सर वह अपनी खास तस्वीरें फैंस के बीच शेयर करती हैं। वहीं उन्हें बॉलीवुड की पार्टीज में हिस्सा लेेते देखा जाता है। आज इस श्वेता को जन्मदिन के खास मौके पर न सिर्फ उन्हें फैंस बल्कि परिवार, दोस्त और शुभचिंतकों से खूब बधाईयां मिल रही हैं। लेकिन श्वेता के लिए उनके पापा यानी बिग बी और उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा बेहद खास हैं। वहीं इनका मैसेज भी श्वेता के​​ लिए काफी स्पेशल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के 47वें जन्मदिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बिग बी ने श्वेता की एक बचपन और एक अभी की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है- 'बेटियां सबसे अच्छी होती हैं ... और श्वेता को बधाई देने के लिए आप सभी का धन्यवाद।'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

    अमिताभ बच्चन ने जो दो तस्वीर शेयर की है उनमें से एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें हैं। इस फोटो में श्वेता अपने पापा की गोद में नजर आ रही हैं और ये उनके बचपन की तस्वीर है। वहीं दूसरी तस्वीर एक फोटोशूट की है जो कुछ समय पहले की है। इसमें दोनों कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Navya Naveli Nanda (@navyananda)

    बिग बी के अलावा श्वेता की बेटी नव्या नवेली नंदा ने भी बेहद खास अंदाज में अपनी मां को बर्थडे विश किया है। नव्या ने आधी रात को एक फैमिली फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। इसमें उनकी मां श्वेता, पापा निखिल नंदा और भाई अगस्त्य नंदा एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, जन्मदिन मुबारक हो मम्मी और पापा...आपसे बेहतर कुछ नहीं हैं।'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)

    वहीं श्वेता के भाई यान एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी बहन को एक खास तस्वीर शेयर की जन्मदिन की बधाई दी। अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में श्वेता और अभिषेक अपने पापा अमिताभ की गोद में नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे बड़ी बहन, लव यू...।'

    comedy show banner
    comedy show banner