Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋतिक रोशन और सबा आजाद की शादी की 'अफवाहों' के बीच आई 'ये' खबर, फैंस का जानना जरुरी

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 09 Mar 2022 09:23 PM (IST)

    Hrithik Roshan Saba Azad Wedding rumours ऋतिक रोशन को जल्द फिल्म फाइटर में देखा जाएगाl इस फिल्म में उनके अलावा भी दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगीl वहीं वह फिल्म विक्रम वेद में सैफ अली खान के साथ भी नजर आने वाली हैं।

    Hero Image
    Hrithik Roshan Saba Azad Wedding rumours: ऋतिक रोशन और सबा आजाद को कई अवसर पर साथ देखा गया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Hrithik Roshan Saba Azad Wedding rumours: ऋतिक रोशन इन दिनों रुमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद को डेट कर रहे हैंl दोनों को हाल ही में डिनर डेट पर साथ देखा गया हैl अब दोनों एक-दूसरे को लेकर गंभीर होते नजर आ रहे हैंl दरअसल सबा आजाद ऋतिक रोशन के परिवार से भी घुलती-मिलती नजर आ रही हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या सबा आजाद और ऋतिक रोशन जल्द शादी करने वाले हैं?

    अब दोनों के फैंस शादी की बात की अटकलें लगा रहे हैं कि क्या सबा आजाद और ऋतिक रोशन एक-दूसरे से जल्द शादी करने वाले हैं? अब इस कपल से जुड़े एक खास दोस्त ने इंडिया टुडे से बात की हैl उन्होंने बताया है कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक-दूसरे को पसंद करते हैंl इसके अलावा ऋतिक रोशन के परिवार ने भी सबा आजाद को स्वीकार कर लिया हैl ऋतिक रोशन की तरह वे सबा आजाद को चाहने लगे हैंl

    सबा आजाद ऋतिक रोशन के परिवार के साथ लंच पर नजर आई थी

    दरअसल सबा आजाद हाल ही में ऋतिक रोशन के चाचा राजेश रोशन, मां पिंकी और कजिन पशमीना के साथ लंच पर नजर आई थीl इस अवसर पर उन्होंने गाना भी गाया था, जिसे ऋतिक रोशन के परिवार ने इंजॉय किया थाl ऋतिक रोशन और सबा आजाद की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैl दोनों की तस्वीरें और वीडियो भी वायरल होती हैl

    शादी की बातें अभी नहीं हो रही है

    ऋतिक रोशन से जुड़े सूत्रों ने यह भी कहा कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद अभी साथ रहना चाहते हैं और चीजों को तेजी से आगे नहीं बढ़ाना चाहते और शादी की बातें अभी नहीं हो रही हैl हालांकि उनके प्रशंसक दोनों को साथ देखकर काफी उत्साहित हो जाते हैंl हाल ही में सबा आजाद की फोटो पर ऋतिक रोशन ने कमेंट किया थाl उन्होंने इसपर एक इमोजी भी शेयर की थीl

    comedy show banner
    comedy show banner