शहनाज गिल को 'मुझसे शादी करोगे' करने का पछतावा, बताया बड़ी गलती
Shehnaaz Gill says Mujhse Shaadi Karoge was a Mistake शहनाज गिल का कहना है कि मुझसे शादी करोगे स्वयंवर शो को साइन करना उनकी एक बड़ी गलती थी।
नई दिल्ली, जेएनएनl शहनाज़ गिल और पारस छाबड़ा का रियलिटी शो 'मुझसे शादी करोगे' को कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण अचानक बंद हो गया। हालांकि शहनाज़ ने अब खुलासा किया है कि वह शो का हिस्सा बनने से खुश नहीं थी और इसे 'बड़ी गलती' मानती हैl
बिग बॉस 13 के बाद शहनाज गिल और पारस छाबड़ा मुझसे शादी करोगे में नजर आए थे। दोनों अपने पार्टनर ढूढने शो पर आए थेl हालांकि शो आशा के अनुरूप नहीं चला। दोनों सितारों पर शो में अपना 100 प्रतिशत नहीं देने और पास्ट में फंसे रहने का आरोप भी लगा था। शहनाज़ गिल विशेष रूप से सिद्धार्थ शुक्ला के लिए अपनी फीलिंग्स के कारण ज्यादा खुल नहीं सकीं।
View this post on Instagram
Sana ki TikTok 😍😍 #bhuladunga #sidnaaz #tiktok #shehnaazgill
शो में उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वह सिद्धार्थ के साथ प्यार में है और वह किसी के साथ जुड़ नहीं सकती। अब यह शो खत्म हो गया हैl शहनाज़ का कहना है कि इस स्वयंवर शो को साइन करना उनकी एक बड़ी गलती थी। इ टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में शहनाज़ ने कहा कि मुझसे शादी करोगे पर हस्ताक्षर करने से पहले उन्होंने बहुत सोचा नहीं था।
View this post on Instagram
इस बारे में बताते हुए शहनाज ने कहा, 'हां, मुझे लगता है कि मुझसे शादी करोगी एक बड़ी गलती थी। मैंने गलत फैसला लिया और शो नहीं करना चाहिए था, लेकिन जब मैं कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रही थी तो मैंने ज्यादा नहीं सोचा थाl बहुत सारी चीजें उस समय मेरे जीवन में हो रही थीं। इसके अलावा मैं इन सभी चीजों के लिए बहुत नई थींl इसलिए मैं बहुत अधिक डिटेल में नहीं गई थीं। बाद में मुझे एहसास हुआ कि मैं शो में खुश नहीं थीं और किसी भी लड़के के साथ जुड़ नहीं सकती थीं।'
View this post on Instagram
उन्होंने बिग बॉस 13 के बाद जल्द ही शो लेने के चलते परिवार वाले भी परेशान होने की बात कही। ऐसी खबरें थीं कि शहनाज के पिता अपनी बेटी को टीवी पर एक दूल्हे को पाने के विचार से खुश नहीं हैं। इस पर शहनाज ने कहा, 'हां, जब अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए और शो करने के लिए सहमत हुए तो हर कोई दुखी था। वास्तव में यहां तक कि मैं खुद से परेशान थीं कि मैंने शो के लिए हां कहा और मुझे जल्द ही पता चला कि यह एक बड़ी गलती थी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।