Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Besharam Rang: बेशरम रंग विवाद के बीच वायरल हुआ ये वीडियो, दीपिका पादुकोण को टक्कर देने पहुंचे देसी ब्वॉयज

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Thu, 15 Dec 2022 05:52 PM (IST)

    Besharam Rang Controversy Viral Video शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान के गाने बेशरम रंग को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर गाने से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है।

    Hero Image
    Besharam Rang Controversy Viral Video, Twitter Post

    नई दिल्ली, जेएनएन। Besharam Rang Controversy Viral Video: शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म पठान रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म का अभी ट्रेलर भी जारी नहीं हुआ है और फिल्म की रिलीज रोकने की बात चल रही है। पठान को इतनी कॉन्ट्रोवर्सी अपने गाने बेशरम रंग की वजह से झेलनी पड़ रही है। हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने पठान का पहला गाना बेशरम रंग रिलीज किया था, जो पहले दिन से किसी न किसी वजह से विवाद में घिर रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें कुछ लड़के दीपिका को टक्कर देते हुए दिख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Besharam Rang Controversy: दीपिका के सपोर्ट में उतरे प्रकाश राज, भगवा बिकिनी पर मचे बवाल को लेकर हुए आगबबूला

    देसी ब्वॉयज से दीपिका का मुकाबला

    ट्विटर पर सामने आए इस वीडियो में कुछ लड़के पठान के बेशरम रंग पर डांस करते हुए दिख रहे हैं, लेकिन स्टेप्स के मामले में वे डीवा दीपिका को बराबर की टक्कर दे रहे हैं। जहां दीपिका ने बेशरम रंग में इटली के खूबसूरत बीच पर सिजलिंग डांस परफॉर्मेंस दी है तो वहीं देसी ब्वॉयज ने अपने घर के पास वाले नदी किनारे ही गाना शूट कर लिया। हालांकि, डांस मूव के मामले में ये लड़के दीपिका को भी पीछे छोड़ रहे हैं। बेशरम रंग मे दीपिका का डांस देख लोग मदहोश हो रहे हैं, लेकिन देसी ब्वॉयज को देखकर खुलकर हंसने का मन करने लगेगा। यहां देखें ये मजेदार वीडियो...

    रिलीज से पहले ही हिट हुआ बेशरम रंग

    पठान के गाने बेशरम रंग ने रिलीज से पहले ही खूब चर्चा बटोर ली। दो दिन पहले शाह रुख खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने से दीपिका का फर्स्ट लुक जारी करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था और सॉन्ग रिलीज की जानकारी साझा की थी। बेशरम रंग के पोस्टर में दीपिका गोल्डन कलर की मोनोकिनी में नजर आई थी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हुई थी और देखते ही देखते एक्ट्रेस ट्रेंड करने लगी थीं।

    चार साल बाद किंग खान करेंगे वापसी

    शाह रुख खान आखिरी बार अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म जोरी में नजर आए थे, जिसे आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप साबित हुई। वहीं, अब लगभग चार सालों बाद किंग खान कम बैक कर रहे हैं, और उनकी पहली फिल्म पठान होगी, जो अगले साल 25 जनवरी सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

    यह भी पढ़ें- Cirkus Song Sun Zara Teaser: रेट्रो लुक में नजर आए रणवीर, जैकलीन और पूजा, सर्कस के सुन जरा गाने की देखें झलक