Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan Corona Positive: अमिताभ बच्चन के कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद बीएमसी ने किया घर को सैनिटाइज, देखें वीडियो

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 08:25 PM (IST)

    Amitabh Bachchan Corona Positive अमिताभ बच्चन का कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया हैl अब मुंबई बीएमसी को उनके घर को सैनिटाइज करते हुए देखा जा सकता हैl इस बीच अमिताभ बच्चन 7 दिनों के लिए क्वारंटाइन हो गए हैl

    Hero Image
    Amitabh Bachchan Corona Positive: अमिताभ बच्चन फिल्म कलाकार हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Amitabh Bachchan Corona Positive: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को अपने फैंस को जानकारी दी कि वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं और ऐसा उनके साथ दूसरी बार हुआ हैl उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा है, 'मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूंl जो भी मेरे आसपास के लोग हैंl कृपया अपना चेकअप करा लेंl' इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की थीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले को सैनिटाइज किया गया है

    बुधवार की सुबह बृहन्मुंबई महानगरपालिका के कर्मचारी अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले पर सैनिटाइज करते नजर आएl खबरों के अनुसार अमिताभ बच्चन को बॉडी पेन हो रहा है और सिरदर्द हो रहा हैl यह भी कहा जा रहा है कि उनके सिम्टम्स गंभीर नहीं हैl अमिताभ बच्चन 7 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन हो गए हैंl

    अमिताभ बच्चन जुलाई 2020 में कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे

    इसके पहले अमिताभ बच्चन जुलाई 2020 में कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थेl तब उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया था, जिसके साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन को भी भर्ती कराया गया थाl अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड बायकॉट पर भी अपनी बात रखी थीl उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट करते हुए कुछ लोगों पर निशाना भी साधा थाl

    फिल्म ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन की भी अहम भूमिका है

    फिल्म ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन की भी अहम भूमिका हैl अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया था, 'कुछ बातें करने का मन करता हैl पर करें तो कैसे करेंl हर बात की तो आजकल बात बन जाती हैl' अमिताभ बच्चन फिल्म ब्रह्मास्त्र के अलावा प्रोजेक्ट के में नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा प्रभास और दीपिका पादुकोण की अहम भूमिका होगीl वहीं वह गुड बॉय में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगेl वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैl वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैl

    comedy show banner
    comedy show banner