अभिषेक- एश्वर्या की तलाक की अफवाह के बीच Amitabh Bachchan ने दी शादीशुदा लोगों को सलाह, कहा- रील्स बनाइए
कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 16 (Kaun Banega Crorepati) शुरू हो चुका है। अबकी बार गेम के रूल्स में भी कई सारे बदलाव किए गए हैं। इसका एक लेटेस्ट एपिसोड काफी ज्यादा वायरल हो रहा था जिसमें दीपाली सोनी नाम की एक कंटेस्टेंट आई थीं। वहीं इस दौरान बातचीत में बिग बी मैरिड कपल्स को भी सलाह देते नजर आए।
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। पिछले काफी समय से ये खबर आ रही है कि अभिषेक बच्चन और एश्वर्या राय के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कई खास मौकों पर एक्टर्स को अलग-अलग देखा गया जिसके बाद से इस बात को और हवा मिलती चली गई। वहीं अब अमिताभ बच्चन ने मैरिड कपल्स के लिए एक खास मैसेज छोड़ा है।
बिग बी ने दे डाली सलाह
हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 16 एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने सभी विवाहित जोड़ों के लिए लव एडवाइस जारी की है। जी हां, दरअसल कौन बनेगा करोड़पति के एक लेटेस्ट एपिसोड में बिग बी के सामने दीपाली सोनी नाम की कंटेस्टेंट बैठी थीं। एक्टर उनसे उनकी लव स्टोरी के बारे में पूछते हैं। इस पर सोनी के पति कहते हैं कि भले ही उनकी अरेंज मैरिज थी,लेकिन उन्हें जल्द ही एक-दूसरे से प्यार हो गया। अब वे 25 साल से एक साथ हैं। सोनी के पति ने कहा कि वे जहां भी जाते हैं अक्सर रील बनाते हैं।
यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने कॉन्टेस्टेंट दीपाली के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने की इच्छा जताई, पति को कहा-'आप मत आइएगा'
अमिताभ ने कहा रील बनाइए
इस प्रेम कहानी पर रिएक्ट करते हुए अमिताभ ने सभी शादीशुदा जोड़ों को एक सलाह दे डाली। एक्टर ने कहा कि बहुत अच्छा आपने आइडिया दिया है पति पत्नी को। न्यूज 18 के अनुसार अमिताभ ने कहा,'भैया जितने भी पति-पत्नी हैं आप लोग,जहां जितने भी हैं, जहां कहीं भी घूमें,एक बना दीजिएगा रील।'
अमिताभ के ये शब्द ऐसे समय में आए हैं जब अभिषेक और ऐश्वर्या की शादीशुदा जिंदगी में परेशानी की अफवाहें सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अभिषेक ऐश्वर्या के साथ अपने अलगाव की अफवाहों के बारे में बात करते नजर आए थे।
अभिषेक ने फ्लॉन्ट की रिंग
एक पोर्टल से बात करते हुए अभिषेक ने कहा था,'मेरे पास कुछ भी कहने को नहीं है। आप लोग ही हैं जो ये सब चीजें उड़ाते हैं। दुख की बात है। लेकिन मैं समझता हूं कि आप लोग ये सब क्यों करते हो। आप लोगों को स्टोरीज फाइल करनी होती है। ठीक है कोई नहीं, इस्ट्स ओके। हम लोग सेलिब्रेटिज है। हमको इतना कुछ झेलना पड़ता है। एक्टर ने अपनी वेडिंग रिंग फ्लॉन्ट करते हुए कहा,'मैं अभी भी शादीशुदा हूं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।