Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ameesha Patel का कन्यादान करना चाहते हैं संजय दत्त, एक्ट्रेस के लिए इतने टाइम से ढूंढ रहे हैं लड़का

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Tue, 05 Sep 2023 04:46 PM (IST)

    Ameesha Patel बॉलीवुड की सकीना यानी कि अमीषा पटेल इन दिनों काफी ज्यादा लाइमलाइट में हैं। 11 अगस्त को रिलीज हुई उनकी फिल्म गदर 2 ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और अब भी मूवी को लेकर लोगों का क्रेज कम नहीं हुआ है। फिल्म की सक्सेस के बाद इंटरव्यू दे रही अमीषा पटेल ने हाल ही में संजय दत्त को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

    Hero Image
    Sanjay Dutt and Ameesha Patel. Photo Credit: Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। अमीषा पटेल इन दिनों फिल्म 'गदर 2' की ब्लॉकबस्टर सक्सेस का स्वाद चख रही हैं है। एक्ट्रेस की फिल्म ने एक महीने से भी कम समय में 500 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली है। फिल्म हर दिन डबल डिजिट में कमाई करते हुए रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर रही है। वहीं, अमीषा पटेल एक के बाद एक कई इंटरव्यू दे रही हैं, जहां वह गदर 2 सहित इंडस्ट्री के कुछ लोगों पर बात करती हुई नजर आईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूट्यूबर सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने डायरेक्टर अनिल शर्मा और इंडस्ट्री पर ढेर सारी बातें कीं। इसी के साथ उन्होंने संजय दत्त को लेकर एक फनी बात भी बताई। अमीषा ने बताया कि संजय दत्त उनकी शादी करवाना चाहते हैं।

    20 सालों से ढूंढ रहे हैं पार्टनर

    अमीषा पटेल ने कहा, "संजू मेरी फैमिली की तरह है। वह मुझसे कहते हैं कि अमीषा तुम इस इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छी हो, मैं निकाल दे रहा हूं तुझको। तू बहुत सिंपल और स्वीट है, तू चल मैं शादी करवाता हूं तेरी।" अमीषा ने बताया की संजय दत्त करीब 20 सालों से उनके लिए परफेक्ट मैच ढूंढ रहे हैं।

    'संजय दत्त करना चाहते हैं मेरा कन्यादान'

    अमीषा पटेल ने बताया कि संजय दत्त अक्सर उनका कन्यादान करने की बात करते हैं। 'गदर 2' एक्ट्रेस ने कहा, "संजय दत्त कहां करते हैं, जब तेरी शादी होगी ना कन्यादान मैं करूंगा और मुझे बहुत खुशी होगी जब तेरी शादी होगी। तेरे बच्चे मेरे बच्चों के साथ खेलेंगे।"

    बॉक्स ऑफिस पर छाई है 'गदर 2'

    अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म गदर 2 हर दिन सफलता का नया पैगाम लेकर आ रही है। मूवी को रिलीज हुए 24 दिन ही बीते हैं और ऐसे में फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। यह फिल्म शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान और प्रभास (Prabhas) की बाहुबली 2 को पीछे छोड़ते हुए 24 दिनों में 500 करोड़ कमाने वाली सबसे तेज हिंदी फिल्म बन चुकी है।