Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ameesha Patel Video: अमीषा पटेल ने मंदिर के बाहर लोगों को बांटा खाना, यूजर बोले- भगवान आपका भला करे

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 22 Jun 2023 09:11 PM (IST)

    Ameesha Patel Video अमीषा पटेल सालों बाद पर्दे पर वापसी कर रही है। फिल्म गदर 2 से अमीषा सकीना बनकर एक बार फिल्म पर्दे पर छाने के लिए तैयार है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह नेकी करती दिखाई दे रही है। गुरुवार सुबह एक्ट्रेस ने मुंबई के एक मंदिर के बाहर लोगों में खाना बांटा।

    Hero Image
    Ameesha Patel distributed food Photo Credit Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Ameesha Patel Video: बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल जल्द सनी देओल के साथ फिल्म गदर 2 में नजर आने वाली है।  इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह नेकी करती दिखाई दे रही है। गुरुवार सुबह एक्ट्रेस ने मुंबई के एक मंदिर के बाहर लोगों में खाना बांटा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गरीब लोगों में अमीषा ने बांटा खाना

    इस वीडियो को अमीषा ने खुद अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है। इस दौरान एक्ट्रेस पिंक कलर के अनारकली सूट में नजर आ रही है। इस सूट के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है। सोशल मीडिया पर कई लोग उनकी तारीफ भी करते नजर आ रहे है। एक यूजर ने लिखा, आप बहुत अच्छा काम कर रही हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, भगवान आपका भला करे। इसके अलावा कमेंट्स में कई लोगों ने उनकी आने वाली फिल्म को लेकर तारीफ की है।

    कपिल के शो में पहुंचे थे तारा सिंह और सकीना

    सनी और अमीषा 'गदर 2' का खूब प्रमोशन कर रहे है। मंगलवार को यह जोड़ी 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर पहुंची थीं। इसकी तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं।  इस दौरान सनी देओल ब्लू कुर्ता-पायजामा और पगड़ी के साथ ‘तारा सिंह’ के लुक में जंच रहे थे। तो वहीं,  सकीना यानी अमीषा पटेल हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पीच साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आई।

    11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

    गदर 2 फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इसका निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। 'गदर 2' की कहानी 1971 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित होगी, जिसे पहले भाग के खत्म होने के 17 साल बाद सेट किया गया है। इसमें तारा (सनी देओल) पाकिस्तान में फंसे अपने बेटे को बचाने के लिए सरहद पार करेंगे।