OTT Paired With 'NGE': 'अमेजन प्राइम वीडियोज' ने मिलाया साजिद नाडियाडवाला से हाथ, अब थिएटर्स के बाद फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर
अमेज़ॉन प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग-डाइरेक्टर ने कहा कि हम नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के साथ इस माइलस्टोन कोलैबोरेशन में उद्यम करने के लिए उत्साहित हैं जो दर्शकों के साथ तुरंत जुड़ने वाली फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है।

नई दिल्ली, जेएनएनl। अमेजन प्राइम और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने मल्टी-फिल्म लाइसेंस के लिए समझौता कर लिया है। ऐसे में फिल्म थिएटर्स के बाद सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आएंगी। लाइसेंसिंग-डाइरेक्टर ने कहा कि प्राइम वीडियो ने देश में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, सभी भाषाओं में, भारतीय फिल्मों के दर्शकों के आधार को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने में ख़ास भूमिका निभाई है। मुझे यकीन है कि बहुप्रतीक्षित फिल्मों की यह स्लेट हमारे उपभोक्ताओं के लिए ख़ुशी साबित होगी।
View this post on Instagram
मालूम हो कि कि अमेज़ॉन प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग-डाइरेक्टर ने कहा कि हम नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के साथ इस माइलस्टोन कोलैबोरेशन में उद्यम करने के लिए उत्साहित हैं, जो दर्शकों के साथ तुरंत जुड़ने वाली फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। इस समझौता से दुनिया भर में हमारे दर्शकों की स्क्रीन पर जल्द ही कुछ सबसे मनोरंजक वृतांत और कहानियों को, उनके सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के बाद लाएंगे।
SAJID NADIADWALA - AMAZON INK DEAL FOR 6 FILMS... #AmazonPrimeVideo and #NadiadwalaGrandsonEntertainment ink a historic collab: 6 big-ticket #SajidNadiadwala movies like #Bawaal, #Sanki, #Baaghi4 and more to be available soon *after* theatrical release. pic.twitter.com/sj6sRSk8VE
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 30, 2022
अमेज़ॉन में, ग्राहकों को नज़र रखते हुए काम करते हैं और यह कोलैबोरेशन उस वादे को पूरा करने की दिशा में एक और कदम है। मालूम हो कि अमेजन प्राइम वीडियो और प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट (एनजीई) ने दुनिया भर में विशेष मल्टी-फिल्म लाइसेंस सहयोग के लिए समझौता किया है। यह जानकारी अमेजन प्राइम वीडियो की ओर से कल सोमवार को दी गई है। सहयोग के तहत बैनर की आगामी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के तुरंत बाद प्राइम वीडियो पर आएंगी।
जानकारी हो कि यह टाइटल अमेज़ॉन प्राइम वीडियो के कैटलॉग में मौजूद भारत और विदेशों के हजारों टीवी शो और फिल्मों के साथ शामिल होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।