'मैं वापस आ गई हूं...', Parineeti Chopra ने शेयर की पर्दे के पीछे की तस्वीरें, लिखा ये भावुक पोस्ट
परिणीति चोपड़ा की फिल्म अमर सिंह चमकीला ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस मूवी में उनके साथ दिलजीत दोसांझ भी नजर आए हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर पर्दे के पीछे की कई तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही फैंस के लिए एक भावुक नोट भी लिखा है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके आंसू नहीं रुक रहे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। इस मूवी में परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ ने अहम भूमिका निभाई है। अमर सिंह चमकीला को दशकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब इस सफलता से परिणीति चोपड़ा काफी गदगद हो उठी हैं।
एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की कुछ बिहाइंड द सीन तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही एक भावुक कर देने वाला नोट भी लिखा है।
वापस आ गई है परिणीति
परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर पर्दे के पीछे की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में वह निर्देशक इम्तियाज अली और दिलजीत के साथ पोज देते हुए और मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि अपने कंबल में लिपटी हुई हूं।
View this post on Instagram
आपके शब्दों, कॉल और फिल्म समीक्षाओं से अभिभूत हूं। (आंसू नहीं रुक रहे हैं) 'परिणीति इज बैक' ये शब्द जोर-जोर से बज रहे हैं। इसके बारे में नहीं सोचा था। हां, मैं वापस आ गई हूं और कहीं नहीं जा रही हूं।
बता दें कि नेटफ्लिक्स पर 12 अप्रैल को आई फिल्म अमर सिंह चमकीला को आईएमडीबी की तरफ से भी अच्छी रेटिंग मिली है। यह फिल्म पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने अमर सिंह चमकीला की भूमिका निभाई है और वहीं परिणीति चोपड़ा ने उनकी पत्नी अमरजोत कौर की भूमिका निभाई है।
प्रियंका चोपड़ा ने भी की तारीफ
बता दें कि ग्लोबल आइकॉन और परिणीति चोपड़ा की कजिन प्रियंका चोपड़ा ने भी उनकी फिल्म की तारीफ की है। प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए टीम को बधाई दी और लिखा कि इम्तियाज सर, दिलजीत, तिशा और पूरी टीम को बधाई। बहुत अच्छा लगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।