Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बर्थडे आलोक नाथ: इस संस्कारी बाप ने एक बार इस एक्टर का पिता बनने से कर दिया था इंकार, जानिये 5 दिलचस्प बातें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Tue, 10 Jul 2018 09:37 AM (IST)

    आज एक संस्कारी बापू के रूप में अपनी पहचान बना चुके आलोकनाथ 1987 में 'कामाग्नि' में बहुत रोमांटिक और हॉट सींस करते भी नजर आ चुके हैं।

    बर्थडे आलोक नाथ: इस संस्कारी बाप ने एक बार इस एक्टर का पिता बनने से कर दिया था इंकार, जानिये 5 दिलचस्प बातें

    मुंबई। आज वेटरन एक्टर आलोक नाथ का जन्मदिन है। बड़े और छोटे दोनों ही परदे पर आलोक नाथ ने अपनी पहचान एक ऐसे पिता की बनायी है जिन्हें सबसे प्यार है और जिनसे सबको प्यार है! आलोक नाथ ने अपने करियर में लगभग 140 फ़िल्में और 15 से भी ज़्यादा टीवी सीरियल्स किए, जिसमें से उनके ज्यादातर किरदार ‘बाबूजी’ के रहे हैं। बहरहाल, आइये जानते हैं उनके बारे में कुछ खास दिलचस्प बातें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन्म और शिक्षा

    देश की राजधानी दिल्ली में 10 जुलाई 1956 को आलोक नाथ का जन्म हुआ। आलोक नाथ के पिता एक डॉक्टर थे और मां हाउसवाइफ़ थीं। आलोक नाथ के पिता यही चाहते थे कि उनकी तरह ही वो भी एक डॉक्टर बने। आलोक नाथ ने अपनी स्कूलिंग और ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली से ही की। कॉलेज के दिनों में एक्टिंग में रुझान होने की वजह से वह कॉलेज के रुचिका थिएटर ग्रुप से जुड़े। इसके बाद उन्होंने तीन साल तक नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई की, जहां उन्होंने एक्टिंग के गुर सीखे।

    यह भी पढ़ें: संजीव कुमार: किरदारों का रेंज ऐसा कि जया बच्चन के प्रेमी, पति, पिता और ससुर तक बने, जानिये कुछ और रोचक बातें

    करियर की शुरुआत

    कहते हैं कि 1980 में कॉस्टिंग डायरेक्टर डॉली ठाकुर फ़िल्म ‘गांधी’ में एक छोटे से किरदार की तलाश में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा गयीं थीं, जहां कई लोगों का ऑडिशन लेने के बाद उन्होंने आलोक नाथ को चुना। इस फ़िल्म के लिए उन्होंने आलोक नाथ को बीस हजार रुपये दिए थे। यहीं से उनका फ़िल्मी सफ़र शुरू हुआ।

    एनएसडी से मुंबई का सफ़र

    'गांधी' के बाद आलोक नाथ मुंबई आ गए। लेकिन, यहां राहें आसान नहीं थीं। दूसरी फ़िल्म के लिए उन्हें 5 साल तक संघर्ष करना पड़ा। इस दौरान उन्होंने 2 साल तक पृथ्वी थिएटर में नादिरा बब्बर के साथ अभिनय किया। इसी दौरान आलोक नाथ को ‘मशाल’ फ़िल्म में एक छोटे से रोल के लिए ऑफर आया, जिसको उन्होंने स्वीकार कर लिया। इसके बाद उन्हें छोटे, छोटे रोल मिलते रहे। 1988 में फ़िल्म 'क़यामत से क़यामत तक़' आते-आते आलोकनाथ ने अपनी एक अलग पहचान बना ली थी।

    हमेशा से नहीं थे संस्कारी

    आज एक संस्कारी बापू के रूप में अपनी पहचान बना चुके आलोक नाथ अपने करियर के शुरुआत में हीरो भी रहे हैं। लेकिन, 1987 में 'कामाग्नि' में आलोकनाथ बहुत रोमांटिक और हॉट सींस करते भी नजर आए थे। आलोकनाथ 'विनाशक', 'षड्यंत्र' और 'बोल राधा बोल' जैसी कई फ़िल्मों में विलेन के रोल में भी नजर आ चुके हैं।

    जीतेंद्र का पिता बनने से किया इंकार

    आलोक नाथ ने 140 फ़िल्मों में से 95 प्रतिशत फ़िल्मों में ‘बाबूजी’ का किरदार निभाया है। लेकिन, क्या आप जानते हैं एक बार उन्होंने पिता बनने से इंकार कर दिया था- उन्हें जीतेंद्र के पिता बनने का ऑफर मिला था।
     

    यह भी पढ़ें: ‘ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या है’, ‘प्यासा’ ही रहा सिनेमा का यह 'गुरुदत्त'

    आलोक नाथ की कुछ यादगार फ़िल्मों में - 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन', 'विवाह', 'एक विवाह ऐसा भी' शामिल हैं। फ़िल्मों के साथ ही आलोक नाथ छोटे परदे पर भी सक्रिय रहे हैं। 'हमलोग, 'बुनियाद जैसी दर्जनों सीरियल में उम्दा अभिनय करने वाले इस नायक को जागरण डॉटकॉम के पाठकों की तरफ से उनके जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं!