Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Allu Arjun ने किया फिल्म 'एनिमल' का रिव्यू, रणबीर कपूर की परफॉरमेंस को लेकर कही ये बात

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Fri, 08 Dec 2023 04:14 PM (IST)

    Allu Arjun On Animal रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन से भी ज्यादा तेजी से दौड़ रही है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 300 पार कर चुकी है। अब इस फिल्म पर अल्लू अर्जुन ने भी अपना रिएक्शन दिया है।

    Hero Image
    अल्लू अर्जुन ने किया एनिमल का रिव्यू (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Allu Arjun On Animal: 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। ऑडियंस फिल्म के एक-एक किरदार की एक्टिंग की तारीफ कर रही है। किसी को रणबीर का अभिनय पसंद आ रहा है, तो कोई बॉबी देओल की एक्टिंग का कायल हो गया है। सिर्फ दर्शक ही नहीं, बल्कि कई स्टार्स ने भी संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म की तारीफ की। अब साउथ स्टार अल्लू अर्जुन ने भी एनिमल को लेकर अपना रिव्यू दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्लू अर्जुन ने किया एनिमल का रिव्यू

    अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर रणबीर कपूर और उनकी फिल्म एनिमल की जमकर तारीफ की। एक्टर ने बताया कि फिल्म के सभी कलाकार उन्हें बहुत पसंद हैं। अल्लू ने इस फिल्म को 'सिनेमाई प्रतिभा' के रूप में वर्णित किया, जो 'भारतीय सिनेमा की क्लासिक' सूची में शामिल हो गई है।

    यह भी पढ़ें: Animal Worldwide Collection Day 7: चीते की रफ्तार से दौड़ी 'एनिमल', 'टाइगर 3' के बाद अब ये फिल्म बनेगी शिकार

    मेरे पास वास्तव में शब्द नहीं

    अल्लू अर्जुन ने रणबीर कपूर की तारीफ करते हुए लिखा 'रणबीर कपूर भारतीय सिनेमा के प्रदर्शन को बिल्कुल नए स्तर पर ले गए। बहुत प्रेरणादायक। आपके द्वारा रचे गए जादू को समझाने के लिए मेरे पास वास्तव में शब्द नहीं हैं। उच्चतम स्तर तक मेरा हार्दिक सम्मान'।

    वहीं, रश्मिका मंदाना के बारे में अल्लू ने लिखा ' रश्मिका मंदाना, शानदार और चुंबकीय। यह आपका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है और अभी और भी बहुत कुछ सामने आना बाकी है'। बॉबी देओल के बारे में सुपरस्टार ने लिखा 'आपका प्रभावशाली प्रदर्शन हमें चुप करा देता है। आपकी शानदार उपस्थिति सम्मान का कारण बनती है'। इसके अलावा उन्होंने अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी की भी तारीफ की।

    हम सभी को गौरवान्वित किया

    संदीप रेड्डी वांगा के बारे में अल्लू अर्जुन ने कहा, 'निर्देशक, द मैन संदीप रेड्डी वांगा गारू। जस्ट माइंड ब्लोइंग। आपने सभी सिनेमाई सीमाओं को पार कर लिया है, तीव्रता बेजोड़ है। आपने एक बार फिर हम सभी को गौरवान्वित किया। मैं स्पष्ट रूप से देख सकता हूं कि आपकी फिल्में अब और भविष्य में भारतीय सिनेमा का चेहरा किस तरह बदलने जा रही हैं। एनिमल भारतीय सिनेमा के क्लासिक की लिस्ट में शामिल हो गई है।

    यह भी पढ़ें: Animal के बाद अनिल कपूर ने अब 'नायक 2' के लिए दी रजामंदी, मुख्यमंत्री के किरदार में आएंगे नजर!