Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संध्या थिएटर भगदड़ मामले में Allu Arjun को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने दी नियमित जमानत

    अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के मामले को लेकर सुर्खियों में हैं। 4 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक 35 वर्षीय रेवती नामक महिला की मौत हो गई थी। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था और बाद में कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दी थी। इसके बाद अब हैदराबाद की नामपल्ली कोर्ट ने अभिनेता को बड़ी राहत दी है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Fri, 03 Jan 2025 05:47 PM (IST)
    Hero Image
    अल्लू अर्जुन को भगदड़ मामले में मिली बड़ी राहत (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों संध्या थिएटर भगदड़ मामले की वजह से सुर्खियों में हैं। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक 35 वर्षीय रेवती नामक महिला की मौत हो गई थी। इस मामले में हैदराबाद की नामपल्ली कोर्ट से अभिनेता को बड़ी राहत मिली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता अल्लू अर्जुन को कोर्ट ने रेगुलर जमानत दे दी है। नामपल्ली कोर्ट ने थिएटर भगदड़ मामले में आज सुनवाई की हुई थी। अदालत ने सुनवाई के दौरान अभिनेता को राहत दे दी है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने एक्टर को को 50 हजार रुपये के दो जमानती पेश करने का आदेश दिया है। 

    संध्या थिएटर मामले में कैसे आया अल्लू अर्जुन का नाम

    4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 (Pushpa 2) फिल्म के प्रीमियर के दौरान यह घटना घटित हुई थी। दरअसल, अल्लू अर्जुन प्रशंसकों का हौसला बढ़ाने के लिए थिएटर में पहुंचे थे। इस दौरान फैंस उनकी झलक पाने के लिए बेताब हो गए और भगदड़ मच गई। इस घटना की वजह से 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसका 8 साल का बेटा घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। 

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Stampede Case: 'फालतू में घसीटा जा रहा है,' Allu Arjun के सपोर्ट में उतरा बॉलीवुड का ये दिग्गज

    नियमित जमानत के लिए दायर की थी याचिका

    इस पूरे मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने 13 दिसंबर को उन्हें गिरफ्तार किया था। 14 दिसंबर को तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें चार सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दी थी। बता दें कि इसके बाद पुष्पा 2 एक्टर ने नियमित जमानत के लिए याचिका दायर की थी। 27 दिसंबर को एक्टर इसके लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे।

    अल्लू अर्जुन मांग चुके हैं माफी

    अभिनेता अल्लू अर्जुन सोशल मीडिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घटनाक्रम के लिए पीड़ित परिवार से माफी मांग चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि इस मामले में कुछ लोग उनका नाम और छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

    Photo Credit- Instagram

    पीड़ित परिवार को देंगे मुआवजा

    अल्लू अर्जुन और पुष्पा 2 के निर्माता ने हाल ही में पीड़ित परिवार को 2 करोड़ का मुआवजा देने की घोषणा की थी। एक्टर ने 1 करोड़ रुपये दिए थे। वहीं, मैथ्री फिल्म और निर्देशक सुकुमार ने 50-50 लाख दिए। बता दें कि उन्होंने यह पैसा निगम के अध्यक्ष दिल राजू ने परिवार को मुआवजा सौंपा था। 

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Worldwide Collection: पुष्पराज ने गाड़े लट्ठ! बढ़ रहा है पुष्पा 2 का आतंक, गुरुवार को हुई मोटी कमाई