Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Allu Arjun Case: जमानत के बाद भी बढ़ सकती हैं अल्लू अर्जुन की मुसीबत, संध्या थिएटर भगड़द में घायल 8 साल के बच्चे की हालत नाजुक?

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 15 Dec 2024 10:41 AM (IST)

    साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त हर तरफ अल्लू अर्जुन की ही चर्चा हो रही है। फिल्म के प्रीमियर में हुए हादसे के चलते 13 दिसंबर को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद कोर्ट से उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई थी। इस बीच भगदड़ में घायल हुए 8 साल के बच्चे की हालत नाजुक होने के कारण उस वेंटिलेटर पर रखा गया है।

    Hero Image
    अंतरिम जमानत पर बाहर आए अल्लू अर्जुन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Allu Arjun Sandhya Theatre Case: हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को फिलहाल बेल मिल गई है। जहां एक तरफ फैंस एक्टर के लिए खुश हो रहे हैं कि अब वो घर आ गए है तो वहीं दूसरी तरफ हॉस्पिटल से खबर आ रही है कि भगदड़ में घायल हुए बच्चे की बिगड़ती हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चे की हालात है गंभीर

    घायल हुए बच्चे का नाम श्री तेजा बताया जा रहा है। मौजूदा समय में बच्चे को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। द हिंदू की एक खबर के मुताबिक, अस्पताल ने इसकी खबर की पुष्टि की है। अधिकारियों के अनुसार, 8 वर्षीय बच्चे को रुक-रुक कर बुखार चढ़ रहा है।

    Photo Credit- Instagram

    शनिवार को जारी बयान में कहा गया, “बच्चा न्यूनतम आवश्यकताओं के साथ वेंटिलेटर सपोर्ट पर PICU में है। वह हेमोडायनामिक रूप से स्टेबल है और ट्यूब फीडिंग से प्रोसेस कर रहा है। हालांकि, उसे रुक-रुक कर बुखार हो रहा है। आम भाषा में समझा जाए तो फिलहाल श्री तेजा की हालत काफी नाजुक है।

    ये भी पढ़ें- Allu Arjun को हाई कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, महिला की मौत से जुड़ा था मामला

    श्री तेजा को क्या हुआ?

    श्री तेजा 4 दिसंबर को थिएटर में हुई भगदड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे के बाद उसे सिकंदराबाद के KIMS कडल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भगदड़ के कारण उनकी मां 35 वर्षीय रेवती की भी मौत हो गई है।

    श्री तेजा को दम घुटने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अल्लू अर्जुन और पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार दोनों ने पीड़ित परिवार से इस घटना के लिए माफी मांगी थी साथ ही एक्टर ने मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये देने का वादा किया था।

    कैसे मची थी भगदड़?

    पुष्पा 2 साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है जिसका दर्शक काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे। 4 दिसंबर को अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी को-एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और पत्नी स्नेहा रेड्डी भी नजर आईं थीं।

    अभिनेता की एक झलक पाने की उम्मीद में भारी भीड़ जमा हो गई थी जिस कारण वहां अचानक ही भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।

    ये भी पढ़ें- Allu Arjun Controversy: जेल जाने से पहले इतनी बार गिरी 'पुष्पाराज' पर गाज, विवादों से अल्लू अर्जुन का गहरा नाता