Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Allu Arjun ने वाइफ अल्लू स्नेहा रेड्डी के लिए किया पोस्ट, पूछा ये बड़ा सवाल

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Mon, 10 Jan 2022 06:26 PM (IST)

    अल्लू अर्जुन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है। अक्सर ही वह कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते है और अपने पर्सनल लाइफ की झलकियां फैंस के साथ शेयर करते रहते है। सोमवार को भी अल्लू अर्जुन ने अपनी वाइफ स्नेहा के लिए एक इंस्टा स्टोरी शेयर की।

    Hero Image
    Actor Allu Arjun Instagram story Picture, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन।  साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी हालिया फिल्म पुष्पा- द राइज पार्ट वन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म साउथ और नार्थ दोनों ही जगह पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। फिल्म लगातार चौथे हफ्ते में भी अच्छी कमाई कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मों के अलावा अल्लू अर्जुन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। अक्सर ही वह कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। सोमवार को भी अल्लू अर्जुन ने अपनी वाइफ स्नेहा के लिए एक इंस्टा स्टोरी शेयर की। स्टोरी में अल्लू अपनी वाइफ को छेड़ रहे थे और उनसे चॉकलेट ब्राउनी और खुद के बीच किसी एक को चुनने के लिए पूछ रहे थे। आगे उन्होंने वाइफ के चॉकलेट ब्राउनी लव को समझते हुए खुद ही रिप्लाई भी कर दिया और लिखा- मुझे पता है कि तुम चॉकलेट ब्राउनी ही चूज करोगी।

    स्टोरी में अल्लू ने कटोरी में रखे चॉकलेट ब्राउनी की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें पीछे से उनकी झलक भी दिख रही थी। पिक्चर शेयर करते हुए अल्लू ने वाइफ स्नेहा को टैग किया और कैप्शन में पूछा- 'ये या वो' (This or That)। स्टोरी में उन्होंने आगे अपनी वाइफ की तरफ से जवाब में स्माइली इमोजी के साथ लिखा- मुझे पता है कि यह ‘वो’ है (I know it's that)। इसके साथ ही उन्होंने 'आई लव यू '(I Love You) भी लिखा।

    अल्लू अर्जुन के काम की बात करे तो वह 'पुष्पा पार्ट 2' की शूटिंग के लिए तैयारी कर रहे हैं। साउथ में जादू दिखाने के बाद अब फिल्म 'पुष्पा- द राइज' का हिन्दी डब वर्जन नार्थ में भी काफी देखा जा रहा है। अल्लू अर्जुन ने कभी भी हिन्दी फिल्मों में काम नही किया, फिर भी उनकी फिल्में हिंदी दर्शकों के बीच भी खूब देखी जाती हैं। 'पुष्पा- द राइज' को सुकुमार ने निर्देशित किया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना फीमेल लीड रोल में हैं।