Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेलेंटाइन वीक में अल्लू अर्जुन की 'आला वैकुंठपुरमुलू' इस टीवी चैनल पर हिंदी में पहली बार होगी रिलीज, जानें- कब?

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 02 Feb 2022 07:23 AM (IST)

    पुष्पा हिंदी की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन की पुरानी फिल्मों को लेकर मेकर्स और दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ी है। उन्हें अब हिंदी दर्शकों के बीच पहुंचाया जा रहा है। अल्लू अर्जुन का नाम हिंदी दर्शकों के लिए नया नहीं है मगर पुष्पा के बाद उनका स्टारडम जरूर नया है।

    Hero Image
    Allu Arjun Pooja Hegde Starrer Ala Vaikunthapurramuloo To Premiere On Dhinchaak TV. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। पुष्पा- द राइज के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का पड़ाव पार करने के बाद अब अल्लू अर्जुन की फिल्म आला वैकुंठपुरमुलू (Ala Vaikunthapurramuloo) हिंदी दर्शकों के बीच पहुंच रही है। हालांकि, फिल्म सिनेमाघरों के बजाए सीधे टीवी पर आएगी। फिल्म पहले ढिंचाक चैनल (Dhinchaak TV) पर 6 फरवरी को आने वाली थी, मगर अब इसकी रिलीज आगे खिसका दी गयी है। आला वैकुंठपुरमुलू (हिंदी) अब वेलेंटाइन वीक में 13 फरवरी को चैनल पर प्रसारित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2020 में आयी फिल्म के हिंदी वर्जन का पहली बार टीवी प्रीमियर हो रहा है। चैनल की ओर से फिल्म का दूसरा हिंदी ट्रेलर भी जारी किया गया है। यहां बता दें, आला वैकुंठपुरमुलू ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी तेलुगु और दूसरी दक्षिण भारतीय भाषाओं में ही उपलब्ध है।

     अला वैकुंठपुरमुलू की कहानी बिजनेसमैन परिवार में जन्मे बंटू की है, जिसे पैदा होते ही दूसरे बच्चे से बदल दिया गया था। बड़ा होने पर बंटू को इस सच्चाई का पता चलता है तो वो अपने असली परिवार को मुसीबतों से बचाने के लिए लौटता है। त्रिविक्रम श्रीनिवास निर्देशित यह तेलुगु फिल्म 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता दर्ज की थी। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ पूजा हेगड़े फीमेल लीड में हैं, वहीं तब्बू फिल्म में एक अहम किरदार में दिखेंगी। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Goldmines Telefilms Pvt Ltd (@officialgoldminestelefilms)

    आला वैकुंठपुरमुलू को हिंदी में शहजादा के नाम से रीमेक किया जा रहा है, जिसमें कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। कृति सेनन फीमेल लीड रोल निभा रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन रोहित धवन कर रहे हैं, जबकि निर्माता भूषण कुमार हैं। पिछले साल अक्टूबर में शहजादा का एलान किया गया था। कार्तिक आर्यन की यह पहली कॉमेडी एक्शन फिल्म है, जो बड़े पैमाने पर बनायी जा रही है। फिल्म का टाइटल लोगो शेयर करने के साथ कार्तिक ने लिखा था- दुनिया का सबसे गरीब प्रिंस। 

    View this post on Instagram

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

    पुष्पा की कामयाबी के बाद गोल्डमाइंस ने आला वैकुंठपुरमुलू के हिंदी डब वर्जन को 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज करने का एलान किया था। मगर, शहजादा के निर्माताओं की आपत्ति के बाद रिलीज स्थगित कर दी गयी थी। इसके बाद आला वैकुंठपुरमुलू के हिंदी डब वर्जन को टीवी पर उतारने का फैसला किया गया।