Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 की सफलता के बीच हाई कोर्ट पहुंचे Allu Arjun, महिला की मौत से जुड़े मामले में की ये अपील

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 04:33 PM (IST)

    अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना की जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ज्यादातर रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस बीच अल्लू अर्जुन महिला की मौत के जुड़े मामले के कारण चर्चा में आ गए हैं। अब अभिनेता ने तेलंगाना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

    Hero Image
    अल्लू अर्जुन ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। फिल्म की कहानी को भी दुनियाभर में लोग पसंद कर रहे हैं। सुकुमार की फिल्म की सफलता के अलावा अल्लू एक विवाद के कारण भी सुर्खियों में बने हुए हैं। 5 दिसंबर को पुष्पा फिल्म के दूसरे पार्ट पुष्पा 2: द रूल को रिलीज किया गया। इससे ठीक एक दिन पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की प्रीमियर में अल्लू अर्जुन बिना किसी सूचना के थिएटर में प्रशंसकों से मिलने चले गए थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थिएटर में अपने पसंदीदा स्टार को देखकर लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ गई और सभी उनकी एक झलक पाने के लिए धक्का देकर बाहर निकलने लगे। भगदड़ के कारण 35 साल की रेवती नामक महिला की मौत हो गई। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने एक्टर समेत संध्या थिएटर और कई अन्य लोगों के ऊपर मामला दर्ज करवाया था। अब इस मामले में अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 

    अल्लू अर्जुन ने कोर्ट से की ये अपील

    इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने बुधवार को तेलंगाना हाई कोर्ट में याचिका दर्ज की। इसमें उन्होंने महिला की मौत के मामले में उनके ऊपर दर्ज हुई FIR को रद्द करने की मांग कोर्ट से की है। उन्होंने याचिका पर सुनवाई होने तक गिरफ्तारी समेत अन्य कानूनी कार्रवाई पर रोक लगाने का अनुरोध किया है।बता दें कि अभिनेता की याचिका पर कोर्ट में जल्द ही सुनवाई हो सकती है। 

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 स्क्रीनिंग में हुआ बड़ा हादसा, थिएटर में मिली लाश, पुलिस ने बताया कैसे हुई थिएटर में मौत?

    हादसे के बाद किया था पोस्ट

    अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में हुए भयानक हादसे के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने संध्या थिएटर में अचानक हुई भगदड़ को दुखद घटना बताया था। अल्लू ने एक्स पोस्ट में लिखा था कि हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ हैं। मैं उन्हें इस बात का भरोसा दिलवाना चाहता हूं कि वे इस दुख की घड़ी में बिल्कुल भी अकेले नहीं हैं। इतना ही नहीं, अभिनेता ने परिवार को 25 लाख रुपये देने की घोषणा भी की थी। 

    बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है पुष्पा 2

    सुकुमार की फिल्म पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर कमाल जारी है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1025 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मूवी कई अन्य नए रिकॉर्ड भी बना सकती है। 

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Weekly Collection: महज 7 दिन में शहंशाह बना 'पुष्पाराज,' वीकली रिपोर्ट में जानिए कमाई का कारवां