Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2: Allu Arjun को हैदराबाद भगदड़ मामले में राहत, जमानत से जुड़ी इन शर्तों में मिली ढील

    हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 द रूल के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत के बाद अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उन्हें उसी दिन अंतरिम जमानत पर रिहा भी कर दिया गया। इसके कुछ समय बाद उन्हें 1 लाख रुपये जमा करने के बाद नियमित जमानत पर रिहा कर दिया गया। हालांकि विदेश जाने की अनुमति तब नहीं मिली थी।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 11 Jan 2025 06:10 PM (IST)
    Hero Image
    अल्लू अर्जुन को कोर्ट से मिली बड़ी राहत (Photo: X)

    एंटरटेमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुए भगदड़ वाले मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। हैदराबाद की नामपल्ली अदालत ने अल्लू अर्जुन को और भी कई छूट दे दी हैं। इस मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि बाद में उन्हें कोर्ट से अंतरिम जमानत और फिर बाद में नियमित जमानत दे दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम ने मांगी थी छूट

    अपडेट के मुताबिक पुष्पा 2 अभिनेता को अब हर रविवार को चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन में उपस्थित होने से छूट दी गई है। दरअसल अल्लू अर्जुन की लीगल टीम ने सुरक्षा का हवाला देते हुए छूट का अनुरोध किया था जिसके बाद ये फैसला आया है। इसके अलावा अल्लू अर्जुन को अब विदेश यात्रा की भी इजाजत मिल गई है।

    यह भी पढ़ें: Allu Arjun ने संध्या थिएटर हादसे में घायल बच्चे से की मुलाकात, सुबह-सुबह पहुंचे अस्पताल

    क्या है पूरा मामला?

    आपको बता दें कि 5 दिसंबर को पुष्पा 2 की रिलीज से पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में इसका प्रीमियर रखा गया था। इस दौरान अल्लू अर्जुन खुद भी वहां मौजूद थे। एक्टर की एक झलक पाने के लिए वहां मौजूद भीड़ बेचैन हो गई। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को हल्का-फुल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा था। भगदड़ की वजह से रेवती नाम की एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका बच्चा घायल हो गया।

    अभी भी अस्पताल में भर्ती है बच्चा

    बच्चा फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और 20 दिनों बाद उसके शरीर में हरकत होना शुरू हुई है। बीते दिनों अल्लू अर्जुन भी बच्चे से मिलने अस्पताल गए थे। भगदड़ मामले में नामपल्ली अदालत की ओर से निर्धारित जमानत शर्तों का पालन करते हुए, पिछले रविवार को अल्लू हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन गए थे।

    अभिनेता 4 जनवरी को नामपल्ली में मेट्रोपॉलिटन क्रिमिनल कोर्ट के सामने पेश हुए थे, जहां उन्होंने एक दिन पहले नियमित जमानत मिलने के बाद आवश्यक जमानत राशि जमा की थी। एक्टर को केस के सिलसिले में मिली जमानत के दौरान हर हफ्ते हाजिरी लगाने की शर्त रखी गई थी।

    अल्लू अर्जुन ने की परिवार की आर्थिक मदद

    अदालत में वो कड़ी सुरक्षा के बीच पेश हुए थे। जब अभिनेता कानूनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पहुंचे तो मीडिया भी अदालत के बाहर इकट्ठा हो गया था। इसके अलावा अल्लू ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए 2 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की भी घोषणा की थी।

    यह भी पढ़ें: Allu Arjun: जमानत के बाद भी ‘पुष्पाराज’ को 2 महीने तक थाने में देनी होगी हाजिरी, यहां पढे़ं पूरा मामला