Allu Arjun Daughter Birthday: अल्लू अर्जुन ने बेटी अरहा के छठे बर्थडे पर खास वीडियो शेयर कर बर्थ किया विश
Allu Arjun Daughter Birthday अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म पुष्पा 2 को लेकर काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं। अब सोमवार को उन्होंने अपनी बेटी के बर्थडे के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अरहा का बेहद क्यूट अंदाज में दिख रही हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Allu Arjun Daughter Birthday: पैन इंडिया फिल्म पुष्पा द राइज से रातों रात स्टार बने साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बेटी अरहा सोमवार को छह साल की हो गई हैं। इस विशेष मौके पर सुपरस्टार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अरहा का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो दिलचस्प बातें करती हुई दिख रही हैं।
अल्लू अर्जुन द्वारा शेयर की अरहा के इस प्यार भरे वीडियो को इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में अरहा अपनी मातृभाषा में बात करते हुए बेहद क्यूट फेस एक्सप्रेशन दे रही हैं, जोकि इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर पुष्पा फेम अभिनेता ने लिखा, जन्मदिन की बहुत बधाई हो मेरी प्यारी बेबी अल्लू अरहा।
वहीं, जानकारी के अनुसार अल्लू अर्जुन जल्द ही पुष्पा फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म पुष्पा द रूल की शूटिंग शुरू करने वाले हैं, जिसके लिए हाल ही में उन्होंने लुक टेस्ट के पूरा किया है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं। खबरों की मानें तो पुष्पा का दूसरा पार्ट अल्लू अर्जुन और फहद फासिल के बीच होने वाली तीखी नोकझोंक पर आधारित हो सकता है, क्योंकि दोनों पिछले भाग में एक-दूसरे के धुर विरोधी के रूप में दिखाया गया था।
अगस्त में हुई थी मुहूर्त पूजा
बता दें कि अगस्त के महीने में मेकर्स ने अपनी फिल्म के मुहूर्त पूजा करा कर फिल्म को लॉन्च कर दिया था, लेकिन तब तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में हड़ताल होने के चलते फिल्म फ्लोर पर नहीं जा सकी। अब उम्मीद है कि जल्द ही फिल्म की शूटिंग को शुरू किया जा सकता है। साथ ही दावा किया जा रहा है कि उनकी ये फिल्म अगले साल 2023 में की मीड या फिर अंत तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।
ऐसी थी पहले पार्ट की कहानी
एक्शन रोमांस से भरपूर इस फिल्म का कहानी आंध्र प्रदेश के घने जंगल शेषचलम से लाल चंदन की तस्करी पर आधारित है। फिल्म में अभिनेता अल्लू अर्जुन लकड़ी काटने वाले दिहाड़ी मजदूर पुष्पा राज का किरदार निभा रहे हैं, जो आगे चल कर अपने दम पर पूरे सिंडिकेट पर राज करता है। जबकि अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने दूध बेचने वाली लड़की श्रीवल्ली का किरदार निभाया है। सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म पुष्पा द राइज का निर्माण मुत्तमशेट्टी मीडिया और माइथरी मूवी मेकर्स के बैनर तले किया जा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।