Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 के इस गाने को शूट करने में लगे थे 29 दिन, हर 5 से 10 दिन में घायल हो जाते थे 'पुष्पाराज' Allu Arjun

    किसी भी फिल्म के एक्शन सीन दर्शकों को काफी प्रभावित करते हैं। उन सीन्स को फिल्माने के लिए डायरेक्टर्स से लेकर फिल्म के कलाकार कड़ी मेहनत करते हैं। कई बार बतौर दर्शक हमारा ध्यान स्क्रीन पर दिखने वाली मूवी के पीछे की कहानी पर नहीं जाता है। अल्लू अर्जुन को भी पुष्पा 2 के सिर्फ एक गाने की शूटिंग करने के लिए काफी तकलीफ झेलनी पड़ी थी।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Tue, 18 Mar 2025 11:22 AM (IST)
    Hero Image
    साल 2024 की सुपरहिट देने वाले एक्टर की कहानी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी सितारों के लिए सबसे अहम होता है कि जिस भी फिल्म पर वो काम करें जब वो सिनेमाघरों तक पहुंचे तो ऑडियंस उसे पसंद करे। एक फिल्म को बनाने में कई बार साल से ज्यादा का समय लग जाता है। ऐसे में मूवी की टीम के साथ अभिनेता को भी उम्मीद होती है कि जिस सीन के लिए उन्होंने इतनी मेहनत की वो फैंस को पसंद आए और दर्शक उस पर बात करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बार एक्शन सीन्स से भरी फिल्मों को शूट करते हुए कई खतरनाक स्टंट करने पड़ते हैं। एक्टर्स को इसके चलते कभी कभी चोट भी लग जाती है। आज हम आपको एक ऐसे ही अभिनेता के बारे में बताने वाले जिन्होंने अपने 1800 करोड़ की फिल्म दी है। मगर उसी पिक्चर की शूटिंग के दौरान वो हर 5 से 10 दिन पर अपने पैर तुड़वा लिया करते थे। आइए जानें कौन है ये अभिनेता...

    फिल्म के कोरियोग्राफर ने किया खुलासा

    साल 2024 में सिनेमाघरों में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी जिसने अपने शानदार कलेक्शन से कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इसी फिल्म से बतौर कोरियोग्राफर की तरह जुड़े गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) ने इस किस्से के बारे में मीडिया के साथ बातचीत में खुलासा किया। जिस फिल्म की हम बात करे रहें हैं वो है साउथ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2)। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अभिनय की काफी तारीफ हुई थी। मगर क्या आप जानते हैं मूवी एक गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें कई बार चोट लग जाया करती थी इसके बावजूद वो शूटिंग जारी रखते थे।  

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Kartik Aaryan पर मशहूर डायरेक्टर ने लगाए चोरी के आरोप, बोले- "आज कल के हीरो फ्रेंचाइजी चुराते हैं"

    कभी पैर टूटा तो कभी गर्दन में आई चोट

    इंडिया टुडे के साथ बात करते हुए गणेश आचार्य ने बताया कि फिल्म का गाना Jathara काफी चैलेंजिंग था। गाने को पूरा करने के लिए पूरी टीम को लगभग 29 दिनो की बिना रुके शूटिंग चली थी। हालांकि इसका पूरा क्रेडिट उन्होंने अभिनेता और उनकी एनर्जी को दिया। गणेश ने कहा, 'उन्होंने दोनों पुष्पा फिल्मों के लिए पांच साल डेडिकेट किए। जथरा में, उन्होंने साड़ी, घुंघरू, एक हार, एक ब्लाउज और कई अन्य प्रॉप्स पहनकर डांस किया, हर 5-10 दिनों में वह खुद को घायल कर लेते थे, कभी-कभी उनका पैर टूट जाता था या गर्दन में चोट लग जाती थी, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी।'

    Photo Credit- Instagram

    हिंदी भाषा में भी फिल्म ने दिखाया था कमाल

    एक साउथ फिल्म होने के नाते पहले पार्ट के बाद लग रहा था कि पुष्पा की लोकप्रियता साउथ के क्षेत्रों में सिमटकर रह जाएगी। मगर इस फिल्म ने न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में कमाई से झंडे गाड़े हैं। पुष्पा 2 हिंदी वर्जन में कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। साथ ही वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने कुल 1850 करोड़ के आस-पास कारोबार किया था। मेकर्स ने फिल्म के तीसरे पार्ट का भी ऐलान कर दिया है। अब देखना है कि मूवी का तीसरा पार्ट क्या कमाल कर के दिखाता है। 

    ये भी पढ़ें- Janhvi Kapoor के ब्वॉयफ्रेंड Shikhar Pahariya को किसने कहा दलित? बोले- 'पिछड़ी मानसिकता वाले...'