Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alizeh Agnihotri ने लगाई तीनों मामू की क्लास, फर्रे की क्लास में पूछे कई मजेदार सवाल

    फिल्म फर्रे (Farrey) कल यानी 24 नवंबर को रिलीज हो रही है। बुधवार को मुंबई में फिल्म की ग्रैंड स्क्रीनिंग हुई। सलमान अपनी भांजी की फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। ग्रैंड स्क्रीनिंग के बाद भाई जान ने फर्रे (Farrey) का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने दोनों भाई और फर्रे (Farrey) की कास्ट संग नजर आ रहे हैं।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Thu, 23 Nov 2023 02:40 PM (IST)
    Hero Image
    अलीजेह अग्निहोत्री और सलमान खान (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  FARREY: सलमान खान (Salman Khan) की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही है। फिल्म  'फर्रे'  (Farrey) कल यानी 24 नवंबर को रिलीज हो रही है।

    बुधवार को मुंबई में फिल्म की ग्रैंड स्क्रीनिंग हुई।  इसमें अलीजेह के मामा सलमान खान समेत इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए। सलमान अपनी भांजी की फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। ग्रैंड स्क्रीनिंग के बाद भाई जान ने  'फर्रे'  (Farrey) का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने दोनों भाई और  'फर्रे'  (Farrey) की कास्ट संग नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- IFFI 2023 पहुंचे सलमान खान ने भीड़ के बीच अचानक महिला को किया किस, मिनटों में वायरल हुआ 'टाइगर' का वीडियो

    सलमान खान कर रहे हैं फर्रे का प्रमोशन

    सलमान खान (Salman Khan) की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री (alizeh agnihotri) की डेब्यू में महज कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। 'फर्रे' शुक्रवार यानी कल रिलीज होने जा रही है। ऐसे में अब फर्रे की एडवांस बुकिंग की भी शुरुआत हो चुकी है, जिसका एलान खुद सलमान खान ने किया है। सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें अलीजेह तीनों मामू जान की क्लास लगाती नजर आ रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

    अलीजेह ने लगाई तीनों मामू की क्लास

    वीडियो में सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान क्लास रूम में बैठे नजर आ रहे हैं और अलीजेह मानू से सवाल-जवाब करती नजर आ रही हैं। कैप्शन में लिखा है, इन बादशाहों ने तो हमारी ही क्लास लगा दी। टिकट बुक कर लीजिए और 24 नवंबर से अपने नजदीकी सिनेमाघरों में 'फर्रे' देखिए'।

    अलीजेह सवाल करती है कि स्कूल के दिनों में आप तीनों में बेस्ट कौन था  एवरेज कौन था और बेकार कौन था'? इस सवाल पर सोहेल और अरबाज खान ने सलमान खान को बेस्ट स्टूडेंट बताया। हालांकि, सलमान ने खुद कहा कि वे एवरेज थे।

    फर्रे में नजर आएंगे ये कास्ट

    यह भी पढ़ें- Song Machade Tabahi Out: गर्ल गैंग के साथ ठुमके लगाती दिखीं सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री

    फिल्म 'फर्रे' में  अलीजेह अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) के अलावा सौमेंद्र पाधी, साहिल मेहता, जेन शॉ, प्रसन्ना बिष्ट, रोनित बोस रॉय, जूही बब्बर सोनी और नवीन येरनेनी जैसे स्टार्स शामिल है। इस फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर सौमेंद्र पाढ़ी ने किया है। बता दें ये फिल्म गोवा में 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई थी।