Alia-Ranbir Baby: महेश बाबू ने आलिया-रणबीर को पेरेंट्स बनने पर दी बधाई, कहा-बेटियां खास होती हैं
Alia-Ranbir Baby आलिया भट्ट ने रविवार सुबह मुंबई स्थित एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया हैं। उनके मां बनने की खबर सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है और अब महेश बाबू ने उन्हें बधाई दी है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Alia-Ranbir Baby: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पेरेंट्स बन चुके हैं। आलिया ने रविवार को अपने पहले बच्चे के रूप में एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है। आलिया के मां बनने की जानकारी सोशल मीडिया पर आते ही उन्हे बधाई देने वालों का तांता लग गया है। बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सुपरस्टार आलिया और रणबीर को माता-पिता बनने की बधाई दे रहे हैं।
अब न्यू पेरेंट्स को तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू ने पोस्ट साझा कर आलिया को मां बनने पर बधाई दी हैं। महेश बाबू ने आलिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है और एक प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने आलिया-रणबीर को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, बेटियां वाकई खास होती हैं।
आलिया भट्ट के मां बनने की जानकारी उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक लॉयन फैमिली की तस्वीर साझा कर घोषणा की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक शेर और शेरनी अपने नन्हें शावक की साथ नजर आ रहे हैं। प्यार-भरी इस फैमिली की इस तस्वीर को शेयर कर उन्होंने लिखा, और हमारे जिंदगी की सबसे अच्छी खबर में है, हमारा बच्चा यहां है और वो कितनी जादुई लड़की है।
इन सुपरस्टारों ने दी बधाई
महेश बाबू से पहले बॉलीवुड सितारे अक्षय कुमार, दीया मिर्जा, नेहा धूपिया, कपिल शर्मा, राखी सावंत, अनुष्का शर्मा, कृति सेनन, करण जौहर, मौनी रॉय ने भी पोस्ट पर कमेंट कर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के माता-पिता बनने पर बधाई दी है।
महेश बाबू का वर्कफ्रंट
बात अगर महेश बाबू के वर्कफ्रंट की करें तो बताया जा रहा है कि सुपरस्टार वर्तमान में त्रिविक्रम श्रीनिवास की फिल्म एएएसबी28 की शूटिंग कर रहे हैं। ये फिल्म एक महाकाव्य एक्शन एंटरटेनर फिल्म होगी। इस फिल्म के अलावा अभिनेता जन गण मन में पूजा हेगड़े के साथ भी बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार अभिनेता एसएस राजामौली के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ग्लोबेट्रॉटिंग एक्शन एडवेंचर को लेकर भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। अभिनेता को आखिरी बार सरकारू वारी पाता में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने मुख्य किरदार निभाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।