Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alia on Tu Jhoothi Main Makkaar: पति रणबीर कपूर की फिल्म का टाइटल देख चकराया आलिया का दिमाग, कही ये बात

    Alia on Tu Jhoothi Main Makkaarलव रंजन के निर्देशन में बन रही रोमांटिक ड्रामा फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के टाइटल का एलान कर दिया है। फिल्म का ये टाइटल देखने के बाद आलिया भट्ट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और फिल्म के नाम को लेकर बड़ी बात बोली है।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Wed, 14 Dec 2022 07:05 PM (IST)
    Hero Image
    Alia on Tu Jhoothi Main Makkaar: Ranbir Kapoor wife Alia react on his upcoming film title Tu Jhoothi ​​Main Makkaar.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Alia on Tu Jhoothi Main Makkaar: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत रोमांटिक ड्रामा अनटाइटल फिल्म के टाइटल मैं झूठा तू मक्कार का एलान कर दिया है। जबकि मेकर्स ने मंगलवार को अपनी इस फिल्म का एक पोस्टर साझा कर फिल्म शॉट नाम का  खुलासा किया था और फैंस को फिल्म का नाम गेस करने को भी कहा था, लेकिन अब बुधवार को खुद मेकर्स ने अपनी इस फिल्म के नाम का खुलासा करते हुए एक टीजर वीडियो साझा किया है, जिसमें रणबीर और श्रद्धा को दर्शकों से परिचित कराया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया ने टाइटल देख यूं किया रिएक्ट

    अपने पति रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म के टाइटल का खुलासा होने के बाद अब आलिया भट्ट ने एक बार फिर से फिल्म के टाइटल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का टीजर साझा कर लिखा, मेरे सोचा हुआ टाइटल इस टाइटल के आस-पास ही था और अब मैं इस फिल्म को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।

    Alia Bhatt

    होली के मौके पर रिलीज होगी तू झूठी मैं मक्कार

    बता दें, मेकर्स ने अपनी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर नई रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी थी और बताया था कि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत लव रंजन की आगामी फीचर फिल्म अगले साल 8 मार्च, 2023 यानी होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लव रंजन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का निर्माण अंकुर गर्ग के साथ मिलकर लव फिल्म्स और टी-सीरीज के भारत भूषण कर रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

    आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट

    बात अगर आलिया भट्ट वर्कफ्रंट की करें तो वो अगले साल बैक-टू-बैक कई प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं, जिसमें रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, जी ले जरा सहित हॉलीवुड डेब्यू फिल्म भी शामिल हैं। आलिया भट्ट को आखिरी बार ब्रह्मास्त्र में देखा गया है इस फिल्म में उन्होंने रणबीर कपूर के साथ मुख्य ईशा का किरदार निभाया है, जबकि रणबीर कपूर ने सुपर पावर शिवा की भूमिका निभाई है। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए 450 करोड़ की कमाई की थी।

    इस फिल्म में भी नजर आएंगे रणबीर कपूर

    वहीं, बात अगर रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की करें वो तू झूठी मैं मक्कार के अलावा संदीप रेड्डी वांग के निर्देशन में बन रही फिल्म एनिमल में साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। उनकी ये इन दिनों प्री-प्रोडक्शन दौर से गुजर रही है।

    यह भी पढ़ें: झूठी और मक्कार के किरदार में नजर आएंगे रणबीर और श्रद्धा, सामने आया फिल्म का मजेदार टाइटल