Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alia Bhatt ने शेयर की फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड नाइट की खास तस्वीरें, ब्लैक ड्रेस में एक्ट्रेस ने बिखेरा जलवा

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Mon, 27 Nov 2023 03:12 PM (IST)

    Alia Bhatt Filmfare OTT Award देर रात मुंबई में फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ । इस अवॉर्ड नाइट में आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) ने एक बार फिर बाजी मारी । ‘डार्लिंग्स’ के लिए एक्ट्रेस को बेस्ट फीमेल एक्टर वेब ओरिजिनल का अवॉर्ड दिया गया जिसकी एक झलक इंस्टाग्राम पर अदाकारा ने शेयर की है ।

    Hero Image
    आलिया भट्ट और फिल्म फेयर (Photo Instagram)

     

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Alia Bhatt Filmfare OTT Award: रविवार को मुंबई में फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ, जिसमें सितारों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज के विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कारों से नवाजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें आलिया भट्ट ने एक बार फिर बाजी मारी। ‘डार्लिंग्स’ के लिए एक्ट्रेस को बेस्ट फीमेल एक्टर वेब ओरिजिनल का अवॉर्ड दिया गया, जिसकी एक झलक इंस्टाग्राम पर अदाकारा ने शेयर की है।

    यह भी पढ़ें- Filmfare OTT Awards 2023 में छाईं 'जुबली' और 'कोहरा' समेत ये वेब सीरीज, मनोज बाजपेयी और आलिया भट्ट बेस्ट एक्टर

    आलिया भट्ट को मिला‘डार्लिंग्स’ के लिए अवॉर्ड

    5 अगस्त साल 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई आलिया भट्ट और विजय वर्मा की ‘डार्लिंग्स’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस को बेस्ट एक्टर वेब ओरिजिनल फिल्म फीमेल अवॉर्ड से भी नवाजा गया है।

    एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर अवॉर्ड्स नाइट की कई तस्वीरें साझा की हैं। पहली फोटो में आलिया हाथ में अवॉर्ड लिए स्टेज पर नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में बड़ी बहन संग पोज देती दिखाई दे रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

    आलिया भट्ट का लुक

    इस खास मौके पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आई। रेड कार्पेट पर आलिया भट्ट के साथ-साथ उनकी बहन शाहीन भट्ट भी नजर आईं। फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, फिल्मफेयर नाइट।

    आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 

    यह भी पढ़ें- इवेंट में पैपराजी ने Alia Bhatt को बुलाया 'आलू जी', चिढ़कर एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब, देखें वीडियो

    आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार स्क्रीन पर करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था। अब जल्द अदाकारा वासन बाला के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘जिगरा’ में नजर आएगी। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म को आलिया करण जौहर के साथ मिलकर को-प्रोड्यूस भी कर रही हैं।