Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alia Bhatt: रणबीर कपूर को खुश करने के लिए आलिया करती हैं लाख जतन, बस इस बुरी आदत को नहीं पा रहीं बदल

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 09 May 2023 04:51 PM (IST)

    Alia Bhatt Reveals Ranbir Kapoor Dislikes If She Raises Her Voice In Anger आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के पावर कपल कहे जाते हैं। दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आती है। अब एक्ट्रेस ने अपने गुस्स पर पति के रिएक्शन के बारे में बताया है।

    Hero Image
    Alia Bhatt Reveals Ranbir Kapoor Dislikes If She Raises Her Voice In Anger, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Alia Bhatt Reveals Ranbir Kapoor Dislikes If She Raises Her Voice In Anger: अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि रणबीर कपूर को उनकी ऊंची आवाज पसंद नहीं है। एक्ट्रेस ने बताया कि अक्सर गुस्से में वो अपना आपा खो बैठती हैं और उनकी आवाज ऊंची हो जाती है। हालांकि, पति को उनकी ये आदत बिल्कुल नापसंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर को नहीं पसंद आलिया का गुस्सा

    आलिया भट्ट ने वाइस इंडिया को दिए इंटरव्यू में अपनी कमियों पर बात की। इस दौरान उन्होंने अपने गुस्से के बारे में भी बताया। एक्ट्रेस ने कहा, "एक चीज जो मुझे तुरंत गुस्से में डाल देती है, वो है मेरी कमियां और मुझे अपने गुस्से को नियंत्रित करने के लिए बहुत कोशिश करनी पड़ती है, क्योंकि मेरे पति को ये पसंद नहीं है। अगर मेरी आवाज इस डेसिबल से ऊपर जाती है तो उन्हें लगता है कि ये सही नहीं है।"

    रणबीर की इस आदत से आलिया को होती है जलन

    एक्ट्रेस ने आगे कहा,"ये बहुत जरूरी है कि आपको तभी भी दया रखनी चाहिए जब आप दुखी हो।" आलिया ने ये भी बताया कि उन्हें रणबीर से जलन होता है, क्योंकि वो किसी संत की तरह शांत रहते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

    गंगूबाई काठियावाड़ी थी बड़ी फिल्म

    आलिया ने इंटरव्यू में आगे अपने लालच और गर्व के पलों के बारे में भी बताया। गर्व के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "जब बीते साल गंगूबाई काठियावाड़ी बीते साल रिलीज हुई थी और कमर्शियली सक्सेसफुल रही थी तो मुझे गर्व महसूस हुआ था, क्योंकि ये मेरे ड्रीम फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के साथ मेरा पहला प्रोजेक्ट था और सच में खुश थी कि हम साथ ये काम कर पाए।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

    लालच ने दिया सबक

    वहीं, लालच के कारण मिले सबक के बारे में बताते हुए आलिया ने एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा, "एक बार मैंने लालच के कारण कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स ऑर्डर कर दिए, जबकि मेरे पास पहले काफी सारे प्रोडक्ट्स थे। वो सारा सामान मुझे कभी डिलीवर नहीं हुआ, क्योंकि वो कस्टम में कहीं खो गया था। "