Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan के बर्थडे से वायरल हुई आलिया भट्ट- रणबीर कपूर की फोटो, करीना-करिश्मा के साथ पार्टी करते दिखा कपल

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 03 Nov 2023 05:28 PM (IST)

    Shah Rukh khan Birthday Bash शाह रुख खान ने बीते दिन अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। जहां लगभग पूरा बॉलीवुड सेलिब्रेट करने पहुंचा। अब बर्थडे बैश से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फोटो वायरल हो रही है।

    Hero Image
    शाह रुख खान के बर्थडे से वायरल हुई आलिया भट्ट- रणबीर कपूर की फोटो, (Instagram Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान ने अपने 48वें बर्थडे का सेलिब्रेशन ग्रैंड लेवल पर किया। पार्टी में किंग खान ने पूरे बॉलीवुड को इनवाइट किया। शाह रुख खान के इस सेलिब्रेशन से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वहीं, अब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फोटो सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान के बर्थडे में कपूर और भट्ट फैमिली पहुंची। इनमें कपूर सिस्टर करीना- करिश्मा भी मौजूद रहीं। इसके अलावा रणबीर कपूर आलिया भट्ट और उनकी बहन शाहीन भट्ट ने भी पार्टी में शिरकत की।

    साथ आई कपूर और भट्ट फैमिली

    शाह रुख खान के बर्थडे बैश से अब करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की है। तस्वीर में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। कपल के बगल में करीना कपूर, करिश्मा कपूर, शाहीन भट्ट और नव्या नंदा भी पोज कर रही हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए करिश्मा ने कैप्शन में कहा- "दोस्तों और परिवार के साथ यादें बना रही हूं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Karisma Kapoor (@therealkarismakapoor)

    SRK संग कपूर्स की फिल्में

    कपूर फैमिली से शामिल हुए ये सभी स्टार शाह रुख खान के साथ काम कर चुके हैं। करिश्मा ने SRK के साथ फिल्म दिल तो पागल है और शक्ति में काम किया है। वहीं, करीना कपूर और शाह रुख खान फिल्म रावन, कभी खुशी कभी गम और आशोका में साथ नजर आए थे।

    आलिया की डियर जिंदगी

    रणबीर कपूर ने किंग खान के साथ फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में स्क्रीन शेयर किया था, जबकि आलिया ने डियर जिंदगी में SRK के साथ काम किया। हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, शाह रुख खान के साथ एक विज्ञापन में भी नजर आए थे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Karisma Kapoor (@therealkarismakapoor)

    डंकी ने मचाई धूम

    शाह रुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जवान और पठान जैसी दो ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद अब डंकी को लेकर चर्चा में बने हुए है। फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इस बीच शाह रुख खान के बर्थडे पर फिल्म का टीजर रिलीज किया गया।