Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alia-Ranbir Baby: आलिया-रणबीर के पैरेंट्स बनते ही करण जौहर पर बने मीम, जेठालाल और बाहुबली भी हुए वायरल

    Alia Bhatt Ranbir Kapoor Baby Girl रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को पेरेंट्स बनने पर फैमिली से लेकर फैंस तक हर कोई बधाई दे रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर रणबीर और आलिया के साथ-साथ करण जौहर भी वायरल हो रहे हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Mon, 07 Nov 2022 04:19 PM (IST)
    Hero Image
    Alia Bhatt Ranbir Kapoor Baby Girl, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Alia Bhatt Ranbir Kapoor Baby Girl: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बेटी के जन्म के बाद से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। फैंस दोनों की बेबी गर्ल से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए उतावले हो रहे हैं। इस बीच रणबीर और आलिया के साथ करण जौहर भी जमकर वायरल हो रहे हैं। दोनों को विश करने के लिए फैंस ढेर सारे पोस्ट शेयर कर रहे हैं, इनमें करण जौहर पर भी खूब मीम्स बन रहे हैं। इनके अलावा जेठालाल और बाहुबली पर भी कई मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड में नेपोटिज्म करने के लिए पॉपुलर करण जौहर पर मीम्म बनाते हुए फैंस ने फिल्म हेरा फेरी से परेश रावल की तस्वीर शेयर करते हुए कहा, 'करण के लिए भगवान ने एक और स्टारकिड का बंदोबस्त कर दिया है।' यहां देखें करण जौहर पर वायरल हो रहे मीम्स,

    वेब सीरीज मिर्जापुर के मुन्ना भइया पर भी रणबीर और आलिया के पेरेंट्स बनने पर मीम वायरल हुए।

    फैंस ने आलिया और रणबीर की शादी, फिर उनके बेबी के डिलीवरी डेट का हिसाब-किताब लगाते हुए भी मजेदार मीम बनाए और कहा कि शादी के बाद सिर्फ 7 महीनों में बच्चा, यह तो चमत्कार है।

    साउथ की सुपरहिट फिल्म बाहुबली को भी मीमर्स ने रणबीर और आलिया के बेबी संग जोड़ दिया और बच्ची के बर्थ को सेलिब्रेट करते हुए कहा, 'नगर में ढिंढोरा पिटवा दो मामा।'

    ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया का भी फैंस ने एक सीन शेयर किया। जब ऋतिक, जादू से मिलते हैं और दोस्ती करने के लिए कहते हैं। फिल्म के इस मीम में करण को बेबी से पूछते हुए दिखाया गया है, 'करोगी मेरी फिल्म साइन, बनोगी मेरी फिल्म की हीरोइन।'

    वहीं, एक अन्य मीम में करण जौहर को अभी से आलिया और रणबीर की बेबी के लिए फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार करते हुए दिखाया गया है।

    एक मीम में रणबीर और आलिया के बच्चे के डिलीवरी डेट को लेकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल कुछ परेशान नजर आए।