Alia Bhatt की प्रेग्नेंसी पर हॉलीवुड से आयी सबसे 'वंडरफुल' प्रतिक्रिया, गैल गैडट ने भेजा ढेर सारा प्यार
Alia Bhatt Pregnancy आलिया भट्ट के लिए यह साल बेहद खास रहा है। उनकी झोली में खुशियां ही खुशियां भर रही हैं। फिल्मों की सफलता से लेकर निजी जीवन में नये चैप्टर खुल रहे हैं। पहले शादी और फिर अब मां बनने की गुड न्यूज।

नई दिल्ली, जेएनएन। आलिया भट्ट ने सोमवार सुबह अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सुनाकर धमाका कर दिया। 14 अप्रैल को रणबीर कपूर संग शादी के बंधन में बंधी आलिया यह गुड न्यूज इतनी जल्दी देंगी, इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। इसीलिए, आलिया भट्ट के खुद सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर करने के बावजूद लोगों को यकीन नहीं हो रहा था। इसे किसी तरह का प्रमोशन समझा गया, मगर जब खबर पक्की हो गयी तो बधाइयों का सिलसिला चल पड़ा। रणबीर और आलिया के फैंस के साथ परिवार, दोस्तों और साथी कलाकारों ने जमकर बधाई दी।
इन बधाइयों में एक बधाई बेहद खास है, क्योंकि यह सीधे हॉलीवुड से आयी है। वंडर वुमन के नाम से लोकप्रिय अभिनेत्री गैल गैडट ने भी आलिया की इस गुड न्यूज पर रिएक्ट किया। गैल ने दिलों की इमोजी बनाकर सून-टू-बी मॉम के लिए अपना प्यार भेजा। आलिया अपनी डेब्यू हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में गैल के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। रणबीर से शादी करने के बाद आलिया ने सबसे पहले इस फिल्म की शूटिंग के लिए अमेरिकाकी उड़ान भरी थी। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए भी दी थी।

19 मई की इस पोस्ट पर आलिया ने लिखा था- अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए जा रही हूं। फिर से एक न्यूकमर की तरह नर्वस फील कर रही हूं। उस वक्त किसी को अंदाजा भी नहीं था कि आलिया 40 दिन बाद इतनी बड़ी गुड न्यूज दे देंगी।
View this post on Instagram
बहरहाल, आलिया के जीवन की इस खुशी में सभी शामिल हैं। हार्ट ऑफ स्टोन का निर्देशन टॉम हार्पर कर रहे हैं। यह एक स्पाई फिल्म है, जिसमें आलिया इंडो-अमेरिकन इंटेलीजेंस सर्विस की कर्मचारी माया सिंह के किरदार में हैं। गैल और आलिया के अलावा फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे फेम जैमी डोरनन भी फिल्म में एक अहम भूमिका निभाते हुए दिखेंगे। यह फिल्म सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।