Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alia Bhatt Net Worth: आलिया भट्ट की संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, एक्ट्रेस जीतीं हैं इतनी रॉयल लाइफ

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sun, 27 Feb 2022 07:03 AM (IST)

    Alia Bhatt Net Worthआलिया भट्ट ने इतनी कम उम्र को खुद को साबित किया है हाल ही में उन्होंने शाह रुख के साथ मिलकर फिल्म प्रोडक्शन में भी कदम रखा। अपने दम पर एक्ट्रेस ने करोड़ों की नेट वर्थ बनाई है।

    Hero Image
    Image Source: Alia Bhatt Social Media page

    नई दिल्ली, जेएनएन। Alia Bhatt Net Worth:आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। हर कोई आलिया के अभिनय की जमकर तारीफ कर रहा है। सोशल मीडिया पर तो उन्हें नेशनल ऑवर्ड का हकदार बताया जा रहा है। मासूम सी दिखने वाली आलिया के लिए ऐसा किरदार निभाना आसान नहीं था, पर उन्होंने कर दिखाया। एक्ट्रेस ने इतनी कम उम्र को खुद को साबित किया है, हाल ही में उन्होंने शाह रुख खान के साथ मिलकर फिल्म प्रोडक्शन में भी कदम रखा। अपनी मेहनत के दम पर एक्ट्रेस ने करोड़ों की नेट वर्थ बनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएनॉलेज डॉट कॉम के अनुसार आलिया भट्ट की नेट वर्थ 165 करोड़ रुपए हैं। उनके पास बांद्रा में अपना एक घर है जिसकी कीमत करीब 32 करोड़ रुपए है। इसके अलावा आलिया के पास एक वैनिटी वैन है। उनके पास लंदन में एक पॉश इलाके में घर भी है। आलिया भट्ट को प्रॉपर्टी में पैसे निवेश करने का बहुत शौक है जिस वजह से एक्ट्रेस लगातार अपने लिए नए-नए घर खरीदते रहती हैं। आलिया भट्ट ने कुछ महीनों पहले ही अपने लिए जुहू में एक घर खरीदा था, जिसके बाद उन्होंने रणबीर कपूर की बिल्डिंग में भी अपने लिए एक घर लिया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Gangubai 🤍🙏 (@aliaabhatt)

    आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। जहां उनके पास कई बड़े ब्रांड्स के एड होने के साथ-साथ कई बड़ी-बड़ी फिल्में भी हैं। बॉयफ्रेंड रणबीर की तरह आलिया भी गाड़ियों की काफी शौकीन हैं। उनके पास एक रेंज रोवर वोग है जिसकी कीमत 1.74 करोड़ रुपए है। साथ ही उनके पास ऑडी ए6 है जिसकी कीमत 61 लाख रुपये है और एक बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज भी है जिसकी कीमत 1.37 करोड़ रुपए है। वहीं आलिया कई बड़े ब्रांड की एंबेसडर भी हैं और विज्ञापन के जरिए काफी कमाई करती हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner