बेटी आलिया भट्ट की फिल्म Gully Boy के ऑस्कर में जाने से खुश हैं सोनी राज़दान, दिया ये बयान
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘गली ब्वॉय’ के ऑस्कर में नॉमिनेट होने से एक्ट्रेस की मां सोनी राज़दान काफी खुश हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘गली ब्वॉय’ के ऑस्कर में नॉमिनेट होने से एक्ट्रेस की मां सोनी राज़दान काफी खुश हैं। राज़दान ने हाल ही में स्पॉटब्वॉय से बातचीत में अपनी खुशी ज़ाहिर की है। सोनी राज़दान ने कहा, ये शानदार खबर है। ऑस्कर में जाने के लिए ये परफेक्ट फिल्म है। ये कूल और आज के ज़माने की फिल्म है जो फिल्म हमारे देश की आज की स्थिती को बखूबी दर्शाती है, मैं बहुद खुश हूं। इसके अलावा गली ब्वॉय ऐसी फिल्म है जो काफी जो दिखाती है कि लोगों को कुछ बनने के लिए किन-किन परिस्थितियों से गुज़रना पड़ता है।
आगे सोनी राज़दान ने कहा, मुझे ‘गली ब्वॉय’ की पूरी टीम पर फक़्र है। फिल्म का ऑस्कर में जाना अपने आप में बड़ी बात है। मैं इस चीज़ के लिए प्रार्थना भी कर रही थी, क्योंकि मुझे लगता है अगर सिलेक्टर्स (चयनकर्ताओं) में थोड़ा भी सेंस है तो वो इस फिल्म को जरूर चुनेंगे। आपको बता दें कि 'गली ब्वॉय' रैप म्यूजिक पर बेस्ड फिल्म है। इस फिल्म में रणवीर सिंह ने रैपर की किरदार ही निभाया था जो एक बेहद ग़रीब परिवार से ताल्लुक़ रखता है, लेकिन अपनी मेहनत और ज़िद के दम पर अपना मुकाम हासिल करता है।
रणवीर-आलिया ने ऐसे ज़़ाहिर की खुशी :
फिल्म के ऑस्कर में जाने से बाद रणवीर और आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक जैसा पोस्ट शेयर अपनी खुशी ज़ाहिर की थी। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने ट्विटर पर एक ही पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने फेडरेशन का शुक्रिया अदा किया गया था। उन्होंने लिखा है 'हम बहुत खुश हैं कि गली बॉय को भारत की ओर से 92 वें ऑस्कर अवार्ड में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में भारत की आधिकारिक फिल्म के तौर पर चुना गया है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया, अपर्णा सेन, सुपरान सेन, अनिंद्य दासगुप्ता, जूरी के सभी सदस्यों का शुक्रिया और हमारी कास्ट और क्रू को बहुत बधाई।'
View this post on Instagram
Apna Time Aayega! #ZoyaAkhtar @aliaa08 @ritesh_sid @FarOutAkhtar @SiddhantChturvD @kalkikanmani @kagtireema @MrVijayVarma @excelmovies @tigerbabyindia @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/CShSFdQjdo
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) September 21, 2019
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।