93वें साल की हुई आलिया भट्ट की नानी, जिंदादिली देखकर फैन हो जाएंगे आप
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिंग रहती हैं। अब उन्होंने अपनी मां के 93वें बर्थडे सेलिब्रेशन की एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो बेहद खुश नजर आ रही हैं और अपनी मां के खुशी भरे पल एंजॉय कर रही हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिंग रहती हैं। अब उन्होंने अपनी मां के 93वें बर्थडे सेलिब्रेशन की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो बेहद खुश दिख रही हैं और बर्थडे एंजॉय कर रही हैं।
इस वीडियो को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया भट्ट की नानी बेड पर लेट हुए कुछ बोल रही हैं और पीछे से सोनी राजदान उन्हें चीयर्स कर रही हैं। साथ ही वीडियो में सैंडविच और एक कॉफी मग दिख रहा है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, मेरी अनोखी मां कल अपने 93वें बर्थडे पर, जन्मदिन मुबारक हो मां कुछ नहीं रोकता ये महिला करती है।
आलिया की मां द्वारा शेयर इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और कमेंट कर गर्ट्रूड होल्जर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रही हैं। वहीं, संजीदा शेख, पूजा भट्ट, ईशान खट्टर ने भी उन्हें कमेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। आपको बता दें कि सोनी अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आलिया भट्ट के बचपन के तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जो पर वायरल होती रहती हैं।
गंगूबाई के प्रमोशन में जुटी हैं एक्ट्रेस
वहीं, बात अगर आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की करें तो वो इन दिनों अपनी आगामी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रमोशन में व्यस्त हैं। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ये फिल्म में एक्ट्रेस लीड माफिया क्वीन गंगूबाई का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में आलिया गंगूबाई को वैश्यावृति के काम में धकेलने से लेकर उनके राजनीतिक सफर को दर्शाती हुईं नजर आएंगी। फिल्म में आलिया के अलावा अजय देवगन, विजय राज और हुमा कुरैशी भी अहम किरदार निभाती हुई नजर आएंगी।
ये फिल्म मशहूर लेखक हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वीन के एक अध्याय पर आधारित है। ये फिल्म 25 फरवरी, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा एक्ट्रेस ब्रह्मास्त्र, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाली हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।