Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Big News: सलमान खान के साथ आलिया भट्ट करेंगी ''इंशाअल्लाह'', भंसाली ने किया यह कारनामा

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Wed, 20 Mar 2019 08:43 AM (IST)

    Salman khan starrer Film Inshallah आलिया ने खुद इस बात की खुशी जाहिर की है और ट्विट किया है कि वह जब नौ साल की थीं तब पहली बार भंसाली के ऑफिस में गई थीं और अब वह उनकी अभिनेत्री बन रही हैं।

    Big News: सलमान खान के साथ आलिया भट्ट करेंगी ''इंशाअल्लाह'', भंसाली ने किया यह कारनामा

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। जागरण डॉट कॉम ने आपको जानकारी दी थी कि संजय लीला भंसाली के साथ सलमान खान फिल्म करने जा रहे हैं और अब इस खबर पर मुहर भी लग गई है।

    सलमान खान के साथ लीड किरदार कौन सी अभिनेत्री निभाएंगी इस बात को लेकर चर्चाएं हो रही थीं। प्रियंका चोपड़ा का नाम सामने आया था। फिर दीपिका के नाम पर भी चर्चा हुई। लेकिन अब खबर पक्की हो चुकी है कि आलिया भट्ट सलमान खान के साथ इस फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं और खुद सलमान खान का होम प्रोडकशन इस फिल्म का निर्माण करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया ने खुद इस बात की खुशी जाहिर की है और ट्विट किया है कि वह जब नौ साल की थीं, तब पहली बार भंसाली के ऑफिस में गई थीं और अब वह उनकी अभिनेत्री बन रही हैं। इसका लंबा इंतजार रहा। आलिया ने यह भी ट्विट किया है कि उन्होंने खुली आंखों से सपने देखे थे, वह भी पूरे हुए हैं। आलिया का मानना है कि सलमान और भंसाली जब भी साथ आते हैं, कुछ जादू होता है और ऐसे में उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह भी इनके साथ जुड़ कर वहीं जादू कायम रखेंगी।

    बता दें कि फिल्म का नाम इंशा अल्लाह रखा गया है। वहीं दूसरी तरफ सलमान ने लिखा है कि हम दोनों को साथ आने में बीस साल लगे। लेकिन एक बार फिर से मैं और संजय साथ हैं। उनकी अगली फिल्म इंशा अल्लाह के लिए। उन्होंने यह भी लिखा है कि वह भंसाली के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। बता दें कि आलिया सोमवार को भंसाली के ऑफिस के बाहर स्पॉट की गई थीं और तब से इस खबर पर मुहर लग गई थी कि वहीं इस फिल्म का हिस्सा होंगी। यह पहली बार होगा जब सलमान खान के साथ आलिया भट्ट अभिनय करने जा रही हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner