National Film Award मिलने पर Alia Bhatt ने जाहिर की अपनी खुशी, बोलीं- 'स्पेशल डे पर स्पेशल आउटफिट'
69th National Film Awards Alia Bhatt 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को मिला। एक्ट्रेस ने अपने 11 साल के फिल्मी करियर में ये पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है जिसके लिए वह बेहद खुश है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 69th National Film Awards Alia Bhatt: मंगलवार यानी 17 अक्टूबर को 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आगाज हुआ। इस समारोह में बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों ने शिरकत की।
बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को मिला। एक्ट्रेस ने अपने 11 साल के फिल्मी करियर में ये पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है, जिसके लिए वह बेहद खुश है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर की है।
यह भी पढ़ें- National Film Awards 2023: आलिया ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, पत्नी की अचीवमेंट पर रणबीर का रिएक्शन वायरल
आलिया भट्ट ने साझा किया पोस्ट
आलिया भट्ट को फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला है। इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर समारोह की कुछ खास तस्वीरें शेयर कर एक नोट भी लिखा है- एक तस्वीर, एक पल, जीवन भर के लिए एक स्मृति। इसके अलावा एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भी एक पोस्ट साझा किया है, जिसके कैप्शन में लिखा- एक विशेष दिन के लिए एक विशेष पोशाक की आवश्यकता होती है और कभी-कभी वह पोशाक पहले से ही वहीं होती है। जो एक बार खास है वह दोबारा खास हो सकता है। #रीवियर #रीयूज #रिपीट।
View this post on Instagram
आलिया भट्ट ने पहनी शादी वाली साड़ी
बता दें, इस पोस्ट में एक्ट्रेस अपनी शादी वाली साड़ी का जिक्र कर रही हैं। इस खास दिन पर उन्होंने अपनी शादी वाली साड़ी को पहना। जो उनके लिए बेहद खास रही। हमेशा की तरह इस बार भी आलिया साड़ी में खूबसूरत नजर आई।
सास नीतू कपूर ने यूं लुटाया प्यार
आलिया की इस जीत पर सास नीतू कपूर ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर आलिया का वीडियो शेयर किया है।, जिसके कैप्शन में लिखा- मुझे तुम पर बहुत-बहुत गर्व है...भगवान तुम्हें यूं ही आशीर्वाद दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।