Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alia Bhatt ने बॉलीवुड में पूरे किए दस साल, स्टूडेंट ऑफ द ईयर से ब्रह्मास्त्र तक शानदार रहा सफर

    By Aditi YadavEdited By:
    Updated: Wed, 19 Oct 2022 12:51 PM (IST)

    Alia Bhatt 10 Years एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज ही के दिन फिल्मी पर्दे पर डेब्यू किया था। 19 अक्टूबर साल 2012 मे उनकी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर रिलीज हुई थी। इस फिल्म से वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी डेब्यू किया था।

    Hero Image
    Alia Bhatt 10 Years, Alia Bhatt, Ranbir

     नई दिल्ली, जेएनएन। Alia Bhatt 10 Years: बॉलीवुड में 'स्टूडेंट' बनकर सबको दिलों पर राज किया और फिर 'गंगूबाई' बनकर मुंबई में अपने नाम का सिक्का जमाया। बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जिन्होंने आज अपने फिल्मी करियर के 10 साल पूरे किए हैं। आलिया ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student of the Year) से अपना डेब्यू किया था। जो 19 अक्टूबर साल 2012 में रिलीज हुई थी। आलिया भट्ट के साथ इस फिल्म में दो और हीरों ने डेब्यू किया था जिनका नाम है वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा। पहली ही फिल्म से आलिया भट्ट ने साबित कर दिया था कि वह बॉलीवुड में छा जाएंगी। दस साल का जश्न मनाते हुए आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया भट्ट के दस साल 'बेमिसाल'

    मॉम टू बी आलिया भट्ट् ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमे उन्होंने बताय है कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें आज पूरे 10 साल हो चुके हैं। एक्ट्रेस ने लिखा- आज 10 साल और मैं बहुत आभारी हूं हर एक दिन के लिए। मैं बेहतर बनने का वादा करती हूं। गहरे सपने और मेहनत करो!!!!! प्यार प्यार और सिर्फ प्यार। इस फोटो में आलिया धूप का मचा लेती नजर आ रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

    पहली फिल्म के लिए मिली थी इतनी फीस

    आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए 15 लाख रुपए फीस मिली थी। अपनी पहली कमाई का चैक उन्होंने अपनी मां सोनी राजदान को को दे दिया था। इन 10 सालों में एक्ट्रेस की फीस में भी करोड़ों की बढ़ोतरी हुई है। खबरों की माने तो आज आलिया एक फिल्म करीब 10 करोड़ में साइन करती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

    10 सालों में आलिया ने की 17 फिल्में

    आलिया ने इन दस सालों में लगभग अब तक 17 फिल्में की हैं। इन फिल्मों में से दो-चार मूवी उनकी फ्लॉप साबित हुई होंगी, बाकि सभी हिट हुई है। इतना ही नहीं बॉलीवुड के साथ-साथ एक्ट्रेस ने हॉलीवुड में भी अपना वर्चस्व स्थापित किया है। वह जल्द हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में नजर आएंगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

    आलिया भट्ट वर्कफ्रंट

    आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में पति रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आई थी। वहीं अब 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'जी ले जरा' और हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में भी नजर आएंगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

    यह भी पढ़ें- Happy Birthday Sunny Deol: बड़े भाई सनी देओल पर प्यार जताते हुए बॉबी देओल ने दी जन्मदिन की बधाई, लिखा ये मैसेज