सास और मां के साथ Alia Bhatt ने सेलिब्रेट किया Mother's Day, इंस्टाग्राम पर शेयर की सेलिब्रेशन की तस्वीर
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हाल ही में मेट गाला मेट 2024 में अपने फैशन का जलवा बिखेरती नजर आई थी। साल 2023 में उन्हें मेट गाला पर डेब्यू किया था। शो खत्म हो चुका है लेकिन अभिनेत्री के लुक की चर्चा अभी भी जारी है। ऐसे में अब उनकी एक फोटो वायरल हो रही हैं जिसमें वह अपनी फैमिली के साथ नजर आ रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रविवार 12 मई को मदर्स डे (Mother's Day) मनाया गया। ये दिन हर साल मई के दूसरे रविवार को ही मनाया जाता है। सुबह से ही सोशल मीडिया पर हर कोई अपनी मां के साथ पोस्ट करता नजर आया।
सारा अली खान, अनन्या पांडे से लेकर सायरा बानो खान (Saira Banu Khan) समेत कई सेलेब्स ने अपनी मांओं को याद कर उनके साथ फोटोज और वीडियोज शेयर किए। वहीं देर रात आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इंस्टाग्राम पर मदर्स डे के सेलिब्रेशन की एक झलक साझा की।
यह भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय-करीना को लेकर Alia Bhatt ने कही ऐसी बात, बोलीं- 'जब किसी ने सोचा भी नहीं...'
आलिया का मदर्स डे सेलिब्रेशन
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) दो साल पहले खुद मां बन चुकी हैं। उन्होंने बहुत प्यारी बेटी राहा कपूर को जन्म दिया था। ऐसे में उनका प्यार अपनी मांओं के लिए और भी ज्यादा बढ़ता नजर आ रहा है। इस बीच मदर्स डे के मौके पर 'गंगूबाई' एक्ट्रेस ने सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की, जिसमें आलिया, नीतू कपूर, सोनी राजदान, बहन शाहीन भट्ट और पति रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं। इस दौरान सभी ऑल व्हाइट लुक में दिखाई दे रहे हैं।
फैंस कर रहे कमेंट्स
फैंस आलिया की इस फोटो पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। इसके अलावा कई फैंस का एक ही सवाल है कि राहा कहा है? वो आप लोगों के साथ तस्वीर में क्यों नहीं है।
आलिया भट्ट की आने वाली फिल्में
एक्ट्रेस आलिया भट्ट के पास अपकमिंग फिल्मों की लाइन लग गई है। वह 'जिगरा' में दिखाई देंगी, जो इसी साल सितंबर में रिलीज हो रही है। वह इसे को-प्रोड्यूस भी कर रही हैं। उनके पास संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'लव एंड वॉर' भी है। इसके अलावा वह स्पाई थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी। इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में आलिया सुपर सोल्जर की भूमिका में होंगी। वह जुलाई से शिव रवैल के निर्देशन में बन रही फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।