Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आरआरआर' के प्रमोशन के दौरान स्टेज पर आलिया भट्ट ने की ऐसी हरकत, वीडियो देखकर अब लोग कर रहे हैं ट्रोल

    बाहुबली फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली जूनियर एनटीआर राम चरण और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म आरआरआर का काफी जोर शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। अब रविवार को दिल्ली में आयोजित एक प्रमोशनल इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

    By Priti KushwahaEdited By: Updated: Tue, 22 Mar 2022 09:31 AM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit : RRR Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। इन​दिनों 'बाहुबली' फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म 'आरआरआर' का बज बना हुआ है। इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, राम चरण और बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट नजर आएंगी। इन दिनों सभी स्टार्स फिल्म के प्रामोशन में जुटे हुए हैं। हाल ही में रविवार को  की पूरी टीम देश की राजधानी दिल्ली में इस फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची थी। इस दौरान 'आरआरआर' की टीम के साथ मूवी प्रमोशन के लिए बॉलीवुड एक्टर आमिर खान भी पहुंचे थे। इस इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे। लेकिन प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट अपनी एक हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल की जा रही हैं। इस दौरान का उनका वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रह है। यहां देखें वीडियो...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो को फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राम चरण और जूनियर एनटीआर एक साथ मिलकर आलिया भट्ट से इशारों ही इशारों में कुछ कहते हैं। वहीं आलिया को पहचानना है कि आखिर वह कहना क्या चाहते हैं। सभी कलाकार स्टेज पर ही 'दमसराज गेम' खेलते हैं। वहीं इस दौरान आलिया के एक्सप्रेशन काफी लाउड दिख रहे हैं। हालांकि आमिर खान बीच में आकर एक्ट्रेस की मदद करना चाहते हैं लेकिन इस दौरान आलिया ने इस तरह से रिएक्टर किया कि अब लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लगातार यूजर्स कमेंट कर उन्हें ओवरएक्टिंग की दुकान कह रहे हैं। एक यूजर ने ​कमेंट करते हुए लिखा, 'आलिया इतना ओवरएक्टिंग क्यों कर रही है?' वहीं दूसरा यूजर लिखता है,  'यह फिल्म पिट जाएगी...।'

    आपको बता दें, फिल्म 'आरआरआर' एक पीरियड फिल्म है। जिसको 'बाहुबली' निर्देशक एसएस राजामौल के निर्देशन में बनाया गया है। इस फिल्म की कहानी दो तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीता राम राजू और कोमाराम भीम से प्रेरित है। फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण और एक्ट्रेस आलिया भट्ट सीता के लीड किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन कैमियो रोल कर रहे हैं, जो काफी इंप्रेसिव होने वाला हैं।