Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alia Bhatt के साथ सेल्‍फी ले रहे फैन को बॉडीगार्ड ने घसीटा, गुस्‍से में एक्‍ट्रेस ने लगाई डांट, VIDEO वायरल

    हाल ही में एयरपोर्ट पर स्‍पॉट हुईं आलिया भट्ट के साथ सेल्‍फी ले रहे फैन को उनके बॉडीगार्ड ने घसीट दिया। इस पर एक्‍ट्रेस नाराज हो गईं और बॉडीगार्ड को खूब खरी खोटी सुना दी। इसके बाद आलिया भट्ट ने खुद ही फैन को बुलाकर सेल्‍फी लेने के लिए कहा। इससे अब फैंस उनकी तारीफों की पुल बांध रहे हैं।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sat, 09 Nov 2024 03:42 PM (IST)
    Hero Image
    एयरपोर्ट पर स्‍पॉट हुईं बॉलीवुड एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट।

    एंटरटेनमेंट डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। बॉलीवुड की जानी मानी एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्‍हाेंने कम समय में ही अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 2012 में आई फिल्‍म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत करने वाली आलिया ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिल जीत लिया। आलिया ने हर बार कुछ नया करने का प्रयास किया है। जैसे राजी में उन्‍होंने एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया था तो वहीं गंगूबाई काठियावाड़ी में उनके वेश्‍या के रोल काे खूब पसंद किया गया। हर बार आलिया नए रोल में नजर आती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों आलिया भट्ट का एक वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड ने उनके एक फैन के साथ गलत तरीके से व्‍यवहार कर दिया जिसे देखकर एक्‍ट्रेस नाराज हो गईं। उन्‍होंने अपने बाॅडीगार्ड को जोर की डांट लगाई। यह वीडियो देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

    एयरपोर्ट पर स्‍पॉट हुईं आलिया

    दरअसल हाल ही में एयरपोर्ट पर बॉलीवुड एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट स्‍पॉट हुईं। इस दौरान आलिया भट्ट के साथ उनके बॉडीगार्ड भी मौजूद थे। एयरपोर्ट पर आलिया भट्ट को देखकर फैंस सेल्‍फी लेने को दौड़ पड़े। जैसे ही आलिया के साथ एक फैन सेल्‍फी ले रहा था तो बॉडीगार्ड ने उसका शर्ट पकड़कर खींच लिया। सेल्‍फी लेने को मना करने लगा। यह देख आलिया भट्ट का गुस्‍सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

    यह भी पढ़ें: बचपन से गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं Alia Bhatt, राहा कपूर की मम्मी ने अब किया शॉकिंग खुलासा

    आल‍िया ने बॉडीगार्ड को लगाई फटकार

    आलिया ने तुरंत अपने बॉडीगार्ड को डांट लगाई और कहा कि किसी के साथ ऐसा मत कीजिए। किसी को टच मत करिए। आलिया ने अपने बॉडीगार्ड से कहा कि ऐसा किसी के साथ व्‍यवहार न करें। इसके बाद खुद एक्‍ट्रेस ने फैन को अपने पास बुलाया और सेल्‍फी लेने को कहा। ये वीडियो देखने के बाद अब हर तरफ आलिया भट्ट की तारीफ हो रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by B O L L Y W O O D (@filmyselfies.official)

    हर ओर हो रही आलिया भट्ट की तारीफ

    उनके इस कदम से फैंस ने महसूस किया कि आलिया भट्ट न सिर्फ एक बेहतरीन एक्‍ट्रेस हैं बल्कि अपने फैंस का सम्मान भी करतीं हैं। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर आलिया की तारीफों की बाढ़ आ गई। फैंस ने उनकी विनम्रता की सराहना करते हुए कहा कि वह सच में एक “स्टार” हैं, जो न सिर्फ अपने काम में बल्कि अपने व्यवहार में भी शानदार हैं।

    ये हैं आलिया के अपकमिंग प्रोजेक्‍ट्स

    आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके खाते में 'अल्फा', 'लव एंड वॉर' सहित कई फिल्में हैं। आपकाे बता दें क‍ि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल, 2022 को शादी की थी। वहीं 2022 नवंबर में बेटी राहा का जन्‍म हुआ था। अभी हाल ही में एक्‍ट्रेस ने बेटी राहा का दूसरा जन्‍मदिन सेलिब्रेट किया था।

    यह भी पढ़ें: Jigra: क्यों रिलीज के 6 दिन में ही निकल गया Alia Bhatt की 'जिगरा' का दम? इन 5 कारणों से हुआ बंटाधार