Alia Bhatt Baby Bump: शूटिंग के दौरान पहली बार दिखा आलिया भट्ट का बेबी बंप, 'हार्ट ऑफ स्टोन' के सेट से तस्वीरें हुईं वायरल
Alia Bhatt Bbay Bump आलिया भट्ट इन दिनों अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म की शूटिंग के लिए देश से बाहर हैं जिसकी शूटिंग उन्होंने शुक्रवार को खत्म की है। अब फिल्म के सेट से कई सारी तस्वीरें वायरल हुई हो रही हैं जिनमें एक्ट्रेस का बेबी बंप दिख रहा है।

नई दिल्ली, जेएनएन। आलिया भट्ट ने शुक्रवार को अपने पहले हॉलीवुड प्रोजेक्ट हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग खत्म की है। इस प्रोजेक्ट में उनके साथ वंडर वूमन फेम गैल गैडोट और जेमी डॉर्नन भी शामिल हैं। शूटिंग खत्म होने की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद भी दी है और सोशल मीडिया पर सेट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी टीम की तारीफ भी की। वहीं, अब आलिया के कुछ फैन क्लब्स ने पुर्तगाल में फिल्म के सेट की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें एक्ट्रेस का बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है। ये तस्वीरें अपलोड होने के चंद मिंटो में ही वायरल हो गई हैं।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर द्वारा प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद ये पहला मौका है जब एक्ट्रेस अपने बेबी बंप के साथ स्पॉट हुई हैं। वायरल तस्वीरों में एक्ट्रेस रेगिस्तान में कड़ी धूप में शूटिंग करते हुए दिख रही हैं। फोटोज पर एक्ट्रेस के फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग प्रेग्नेंट होने के बावजूद अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को पूरे करने के लिए और इस कंडीशन में एक्शन फिल्म की शूटिंग करने के लिए आलिया की तारीफ कर रहे हैं। इन वायरल तस्वीरों में आलिया खाकी रंग के कपड़ों में दिख रही हैं, वहीं गैल गैडोट व्हाइट कलर के टैंक टॉप और ब्लैक पैंट में नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में आलिया, गैल की तरफ पिस्तौल तानते हुए भी दिख रही हैं। यहां देखें तस्वीरें,
shooting an action movie while she's
pregnant.. MOTHER 🫡 pic.twitter.com/sIKJ32GFSF
— hourly ranlia (@goldencranlia) July 8, 2022
her belly 🥺 pic.twitter.com/0B3soTTeXi
— hourly ranlia (@goldencranlia) July 8, 2022
HER BABY BUMP PLSS 😭❤#aliabhatt pic.twitter.com/Eve6mhGu42
— Ashh-Loove ♡♡♡ (@AishRanliaLoove) July 8, 2022
बता दें कि पिछले महीने ही आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने प्रेग्नेंट होने की गुड न्यूज दी थी, इस तस्वीर में उनके साथ रणबीर कपूर भी शामिल थे। दोनों ने पांच साल तक एक- दूसरे को डेट करने के बाद इस साल अप्रैल में ही शादी की है। जल्द ही रणबीर और आलिया की साथ में पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र भी आने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।