Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Koffee With Karan 8 के नए प्रोमो में नजर आईं Alia Bhatt और Kareena Kapoor, करण ने पूछे दोनों से मजेदार सवाल

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Sun, 12 Nov 2023 04:22 PM (IST)

    Koffee With Karan 8 कॉफी विद करण के तीन एपिसोड हिट होने के बाद अब इसका चौथा एपिसोड आने वाला है। इसके प्रोमो की एक झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली। इस बार करण जौहर के इस टॉक शो में करीना कपूर खान और आलिया भट्ट दिखाई देने वाली हैं। करण आलिया और करीना के बीच मजेदार बातचीत होने वाली है।

    Hero Image
    आलिया भट्ट और करीना कपूर (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Koffee With Karan 8: करण जौहर के फेमस टॉक शो 'कॉफी विद करण' के 8वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। अभी तक इस शो के तीन एपिसोड ऑनएयर हो चुके हैं। तीनों ही एपिसोड हिट हुए और लोगों को काफी पसंद आए हैं। अब इसका चौथा एपिसोड आने वाला है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और करीना कपूर की जोड़ी दिखाई देने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके प्रोमो की एक झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है, जिसमें आलिया भट्ट और करीना कपूर करण जौहर के साथ गॉसिप करते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो में करण जौहर ने अमीषा पटेल के साथ करीना के पिछले झगड़े के बारे में भी बात की है।

    यह भी पढ़ें: Koffee With Karan 8: क्या करण जौहर के शो में मेहमान बनेंगी सुहाना खान? रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड संग आएंगी नजर

    आलिया-करीना ने खोले कई राज

    प्रोमो में देखा जा सकता है कि दोनों एक्ट्रेस करण जौहर के शो में बैठे नजर आ रही हैं। इस शो में करीना और आलिया, करण जौहर के शो को कंट्रोवर्सियल कहते हुए नजर आ रही हैं। वहीं, करीना कपूर शो होस्ट करण जौहर को जमकर रोस्ट करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में आलिया को कहते हुए सुना जा सकता है कि वो इस कंट्रोवर्शियल काउच पर दोबारा आ गई हैं।

    आलिया-करीना के रिश्ते को लेकर कंफ्यूज हुए करण

    इसके बाद करण जौहर दोनों से उनके रिश्ते को लेकर बात करते हैं। करण आलिया-करीना के 'ननद' और 'भाभी' के रिश्ते को समझने की कोशिश करते हैं। तभी करीना मजाक में करण से कहती हैं कि 'आपको पता होना चाहिए, आपने K3G बनाई थी। इसके बाद एक्ट्रेस कहती हैं कि वह किसी की भाभी नहीं हैं'।

    अमीषा पटेल के साथ झगड़े पर बोली करीना

    करण जौहर ने 'कॉफी विद करण' में करीना से अमीषा पटेल के उनके पिछले झगड़े के बारे में भी बात की। इस पर करीना ने करण जौहर को इग्ननो बोलकर बात टालती हुई नजर आईं।

    यह भी पढ़ें: Koffee With Karan 8: आर्यन खान की वेब सीरीज का हिस्सा बॉबी देओल, Shah Rukh Khan से है पुराना नाता