Alia Bhatt IIT Bombay VIDEO: आलिया भट्ट आखिरकार पहुंच ही गयीं IIT, सुनाया 'ब्रह्मास्त्र' का केसरिया गाना
Alia Bhatt At IIT Bombay आलिया भट्ट की इस साल यह तीसरी फिल्म है। गंगूबाई काठियावाड़ी के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म है। वहीं रणबीर कपूर के साथ शादी के बाद भी उनकी यह पहली ही फिल्म है।
नई दिल्ली, जेएनएन। आलिया भट्ट मौजूदा पीढ़ी की एक्ट्रेसेज में अपने बेहतरीन अभिनय के जानी जाती हैं। इन दिनों वो अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशंस में जुटी हैं और इसके लिए इवेंट्स में पहुंच रही हैं। आलिया इस वक्त प्रेग्नेंट भी हैं। इसी क्रम में एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशंस के लिए आईआईटी बॉम्बे भी गयीं। आलिया ने आईआईटी जाने से पहले अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और इसके साथ बेहद दिलचस्प कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने देश के इस प्रीमियर इंजीनियरिंग कॉलेज में अपनी एंट्री पर खुद ही चुटकी ली।
आलिया ने लिखा- आईआईटी बॉम्बे। हम आ रहे हैं। प्रमोशंस का शुक्रिया। कम से कम मैं यह गर्व से कह सकूंगी कि मैं आईआईटी गयी थी। इसके बाद आलिया ने ब्रैकेट में लिखा है- एक घंटे के लिए ही सही। आपको याद होगा कि कुछ साल पहले आलिया को उनकी खराब जनरल नॉलेज के लिए ट्रोल भी किया गया था और उन पर मीम्स की बाढ़ आ गयी थी। यह अब गुजरे जमाने की बात हो चुकी है और आलिया अपने करियर और जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुकी हैं। आलिया का यह कैप्शन बताता है कि उनकी नजर में आईआईटी की क्या वैल्यू है।
View this post on Instagram
आईआईटी में स्टूडेंट्स के बीच जाने के लिए आलिया ने कैजुअल ड्रेस ही चुनी। उन्होंने लूज शर्ट के साथ ढीली-ढाली जींस पैंट पहनी है, जो प्रेग्नेंसी में भी कम्फर्टेबल रहे। ब्रह्मास्त्र 9 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है और हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज हो रही है। आईआईटी में आलिया ने फिल्म का हिट गीत केसरिया भी सुनाया।
#AliaBhatt sings the global chartbuster #Kesariya song from #Brahmāstra at a special event at IIT Mumbai! #RanbirKapoor pic.twitter.com/LD7gQhqD4F
— मनोज वशिष्ठ (@imanojvashisth) August 27, 2022
दोनों की साथ में यह पहली फिल्म है। साथ ही शादी के बाद भी दोनों की पहली थिएट्रिकल रिलीज है। अगर नेटफ्लिक्स पर आयी डार्लिंग्स को भी मिला लें तो शादी के बाद आलिया की यह दूसरी फिल्म है, जबकि 2022 में रिलीज हुई तीसरी फिल्म होगी। इस साल आलिया की पहली रिलीज गंगूबाई काठियावाड़ी है, जो फरवरी में रिलीज हुई थी।
View this post on Instagram
ब्रह्मास्त्र का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। यह एक फैंटेसी-एडवेंचर फिल्म भी है। रणबीर सुपर पावर से लैस शिवा नाम का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी राय भी अहम किरदारों में दिखेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।