Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jugnu Challenge पर आलिया-अनुष्का ने किया एक जैसा डांस, Video देखकर बताएं कौन है बेस्ट?

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Fri, 29 Oct 2021 01:22 PM (IST)

    बादशाह का म्यूजिक वीडियो रिलीज होने के बाद उन्होंने खुद लोगों को वीडियो के जरिए स्टेप्स सिखाए थे। साथ ही फैन्स को चैलेंज में हिस्सा लेने को कहा था। और कई सेलेब्स बादशाह के ताल से ताल मिला रहे हैं।

    Hero Image
    Image Source: Jugnu Challange page Form Insta

    नई दिल्ली, जेएनएन। रैपर बादशाह का जुगनू चैलेंज इनदिनों ट्रेंड में है। बॉलीवुड और टीवी के कई सेलेब्स ने इस चैलेंज को लिया और इसपर परफॉर्म किया है। कुछ दिनों पहले आलिया भट्ट ने इस गाने के हुक स्टेप पर परफॉर्म किया था जिसके बाद अब उन्हें टक्कर देने अनुष्का शर्मा भी मैदान में आ गईं हैं। दोनों का ये वीडियो उनके फैन पेज पर वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का ने जुगनू चैलेंज में वन-शोल्डर ब्लैक टॉप के साथ डेनिम्स पेयर किया है और वाइट स्नीकर्स पहने हैं। अनुष्का ने इस दौरान अपने परफेक्ट मूव्स दिखाए। मजेदार बात ये है कि अनुष्का इस साल के शुरुआत में ही मां बनी हैं और उन्होंने पर्दे पर अपने कमबैक की भी प्लानिंग कर ली है। फिलहाल वो विराट के साथ दुबई में टी20 वर्ल्डकप के लिए है। अनुष्का को लंबे वक्त बाद ऐसे डांस करते देख फैंस सोशल मीडिया पर खुशी जता रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by 彡 ₊࿐ vibes ☽ (@virushka.vibes)

    वहीं आलिया भट्ट ने इस चैलेंज पर अपने डांस मूव्स दिखाए हैं। और यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड कर दिया है। आलिया के वीडियो में पीछे नीला आसमान और पानी नजर आ रहा है। उन्होंने पर्पल पैंट्स और मैचिंग का टैंक टॉप पहना है। साथ ही सनग्लासेज लगा रखे हैं और बेहद क्यूट दिख रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Alia Bhatt 🦋 (@aliabhatt143.ig)

    दरअसल बादशाह का म्यूजिक वीडियो रिलीज होने के बाद उन्होंने खुद लोगों को वीडियो के जरिए स्टेप्स सिखाए थे। साथ ही फैन्स को चैलेंज में हिस्सा लेने को कहा था। और कई सेलेब्स बादशाह के ताल से ताल मिला रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ArjunKapoorCafe (@arjunkapoorscafe)

    इससे पहले रणवीर सिंह, कटरीना, वरुण धवन और काजल अग्रवाल भी ये चैलेंज ले चुके हैं। अर्जुन कपूर ने भी जुगनू चैलेंज पर अपनी कमर मटकाई है। और फैन पेज पर वीडियो शेयर की है। अब देखना ये है कि आने वाले समय में और कितने सेलेब्स ये चैलेंज लेते नजर आते है। 

    comedy show banner
    comedy show banner