Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bloody Daddy: अली अब्बास जफर नहीं चाहते शाहिद कपूर अभिनीत ‘ब्लडी डैडी’ को सेंसर करना! जानिए क्या है वजह

    By JagranEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Tue, 27 Sep 2022 01:44 PM (IST)

    Bloody Daddy अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी शाहिद कपूर अभिनीत एक्शन जॉनर की फिल्म ब्लडी डैडी रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में शाहिद कपूर धमाकेदार एक्शन मोड़ में नजर आने वाले हैं। ब्लडी डैडी ये एक कूल कंटेम्पररी एक्शन फिल्म होगी।

    Hero Image
    Ali Abbas Zafar dont want Shahid Kapoor starrer Bloody Daddy to be censored.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bloody Daddy: गुड़े, टाइगर जिंदा है, सुल्तान जैसी फिल्म को डायरेक्ट करने वाले अली अब्बास जफर इन दिनों अपने आगामी प्रोजेक्ट की तैयारियां में जुटे हुए हैं। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी महत्वपूर्ण परियोजन के बारे में खुलकर बात की है और उन्होंने बतााया है कि ये आउट-एंड-आउट एक्शन जॉनर की फिल्म होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार वेबसाइट पिंकविला की खबर के अनुसार अली अब्बास जफर ने कहा, मैंने एक ब्लडी डैडी नाम से फिल्म बनाई है, जिसमें शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। मैं इस फिल्म को लेकर उत्साहित हूं, क्योंकि शाहिद कपूर पहली बार इस फिल्म में आउट-एंड-आउट एक्शन जॉनर में दिखाई देंगे। ये एक कूल कंटेम्पररी एक्शन फिल्म होने वाली है।

    ओटीटी पर रिलीज होगी ब्लडी डैडी

    रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि शाहिद कपूर की इस फिल्म को महामारी काल के दौरान डिजाइन और शूट किया गया है। ब्लडी डैडी की कहानी बहुत ही सुंदर होने वाली है, जिसको सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर किया जाएगा।

    नहीं चहाते फिल्म का सेंसर

    वहीं, निर्देशन ने कहा कि हमने इस फिल्म को डिजिटल के हिसाब से तैयार किया है और हम नहीं चाहते की फिल्म को सेंसर किया जाए, क्योंकि कहानी में खून खराबा और जबदस्त एक्शन है और वही उसकी जान है।

    जानकारी के मुताबिक, अली अब्बास के निर्देशन में बनी ब्लडी डैडी एक फ्रांसी फिल्म का अडेप्टेशन है। ये फिल्म अगले साल के शुरुआत या इस साल के अंत में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा सकती है। ब्लडी डैडी को अली अब्बास जफर और हिमांशु मेहरा ने जियो स्टूडियोज के साथ प्रोड्यूस किया है।

    आपको बता दें, अली अब्बास जफर इन दिनों अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत एक्शन एंटरटेनर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के प्री-प्रोडक्शन में बिजी हैं।

    सलमान खान से फिर मिलाया हाथ

    खबरों कि मानें तो अली अब्बास ने एक बार फिर सलमान खान को अपनी आने वाली फिल्म के लिए साइन किया है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म भी एक एक्शन फिल्म होगी और सलमान खान ने भी फिल्म के लिए हां कह दिया है। ये फिल्म साल 2024 में रिलीज हो सकती है। इससे पहले सलमान और अली अब्बास 'सुल्तान', 'टाइगर ज़िंदा है' और 'भारत' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: Dadasaheb Phalke Award 2022: आशा पारेख को दिया जाएगा इस साल का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार