Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश्वर्य ठाकरे के साथ अपने रिश्ते पर पूजा बेदी की बेटी ने दिया रिएक्शन, अलाया एफ ने कहा- 'ऐश्वर्या बेहद टैलेंटेड इंसान...'

    By Anand KashyapEdited By:
    Updated: Tue, 29 Jun 2021 11:39 AM (IST)

    अलाया एफ (फर्नीचरवाला) फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। वह मशहूर अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी हैं। लंबे समय से मी ...और पढ़ें

    Hero Image
    ऐश्वर्य ठाकरे और मां पूजा बेदी के साथ अलाया एफ, Instagram: aaishvarythackeray/poojabediofficial

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेत्री अलाया एफ (फर्नीचरवाला) फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। वह मशहूर अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी हैं। लंबे समय से मीडिया में इस तरह की खबरें हैं कि अलाया एफ शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे को डेट कर रही हैं। हालांकि कभी भी अलाया और ऐश्वर्य ने खुलकर अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सबके बीच अब अलाया एफ ने ऐश्वर्य ठाकरे को डेट करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अलाया ने अंग्रेजी वेबसाइट टाम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की है। इस दौरान अलाया एफ ने अपने फिल्मी करियर के अलावा निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारी बातें की हैं। ऐश्वर्या ठाकरे को डेट करने को लेकर अलाया एफ ने कहा है कि वह सिर्फ उनके बहुत अच्छे और टैलेंटेड दोस्त हैं।

    अलाया एफ से सवाल किया गया कि एक कलाकार की निजी जिंदगी हमेशा सुर्खियों में रहता है, और आपके मामले में भी ऐसा हुआ है। ऐश्वर्या ठाकरे को डेट करने की खबरें हैं। क्या इसमें कोई सच्चाई है? आप ऐसी खबरों को कैसे हैंडल करते हैं? इस सवाल के जवाब में अलाया एफ ने कहा, 'अगर आप के बारे में बात की जा रही है, तो यह हमेशा अच्छा होता है! आपको इन खबरों को बहुत गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।'

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by ALAYA F (@alayaf)

    अलाया एफ ने आगे कहा, 'ऐश्वर्या एक अद्भुत दोस्त और बेहद टैलेंटेड इंसान हैं। ऐसी खबरें मेरे करीबियों के बीच उत्साह पैदा करती हैं, लेकिन अब वे भी ऐसे खबरों के लिए यूज टू हो गए हैं। जहां तक मेरी निजी जिंदगी का सवाल है, मैं इसके बारे में उतना तवज्जो नहीं देती जितना मैं अपनी प्रोफेशनल जिंदगी के बारे में देना चाहती हूं। मुझे लगता है कि आपकी निजी जिंदगी स्वाभाविक रूप से ठीक हो जाती है। आपको हर दिन केवल खुद का सबसे अच्छा वजर्न बनने पर काम करना चाहिए। लॉकडाउन के दौरान मैंने यही किया है। यह सब मेरे बारे में सोचने के बारे में था न कि किसी अन्य शख्स के बारे में।'

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by ALAYA F (@alayaf)

    आपको बता दें कुछ वक्त पहले अलाया एफ अपनी नाक की सर्जरी को लेकर चर्चा में आईं थीं। अलाया ने ज़ूम टीवी को दिए इंटरव्यू में बताया था, 'मैंने एक बार अपनी नाक की सर्जरी के बारे में सोचा था। अगर आप ग़ौर से देखेंगे तो आपको मेरी नाक में थोड़ा सा फर्क दिखेगा। मेरी नाक सीधी तरफ से ठीक है, जब्कि दूसरी साइड से थोड़ी उठी हुई है। मैंने इसी को सही कराने के लिए सर्जरी करवाने के बारे में सोचा था, लेकिन फिर मैंने अपना इरादा बदल दिया। और मैं कभी सर्जरी करवाऊंगी भी नहीं।'